Sudarshan Today
Bhind

*पहले धूल भरे के ग़ुब्बारों से था आम जन परेशान , अब बारिश के चलते गड्डों में जल भराव ओर एक जगह पड़ी गिट्टी बनी आम जन के लिए सिर दर्द

 

 

सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे 7999086872

 

मिहोना नगर में लहार रोड से मछंड तिराहा और उरई रोड से गांधी तिराहे को जोड़ने वाली सड़क पर निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से जलभराव है। सड़क पर गड्ढे होने की वजह से यहां लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार को दो ट्रक गिट्टी डलवा दी, लेकिन यह गिट्टी दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई है। रोड पर जलभराव और गिट्टी इकट्ठी बिछी हुई है सायद विभागीय अधिकारी ने इसे फ़ेलाने के लिए रोड पर निकलने वाले वाहन चालकों को ठेका दिया है इस लिए इसे इकट्ठा छोड़ दिया है

पहले गड्ढे मे गिरते थे दो पहिया वाहन चालक अब गिट्टी बनी मुसीबत, ओवरलोड वाहनों का रास्ता रोकने से लग रहा जाम गिट्टी न फ़ेलने की वजह से बाइक सवार यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए सुंदरपुरा से असनेहट को जोड़ने वाला मार्ग पर गिट्टी डलवाकर उसे बंद कर दिया गया है। ऐसे में मछरिया बंथरी मार्ग पर जगह जगह गड्डों में व सड़क की साइड ख़ाली होने के चलते हादसों को आमंत्रण देते साइड को विभाग ने नहीं भराया है यहाँ तक कि इस रोड को पुरा भुगतान किया जा चुका है जबकि सड़क पर जल निकासी के लिए पुलिया अभी तक नहीं बनाई गई है व यातायात के ट्राफ़िक दबाव बढ़ने की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है। *कुछ मुसीबत इनकी देंन*

आपको बता दें कि यहाँ अर्बन डवलमेंट ने मिहोना नगर के लहार रोड से मछंड तिराहा और उरई रोड से गांधी तिराहे को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में खुदी पड़ी है। दो साल पहले पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद जलावर्धन योजना का काम देखने वाली अर्बनडवलपमेंट कंपनी को सड़क पर खुदाई करके पाइप लाइन डाल कर बंद न करने के चलते लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई हैं

*क्या कहते है अधिकारी*

मेरे संज्ञान में नहीं है अगर सड़क बंद है तो उसे खुलवाने के लिए अभी बोलता हूँ व सड़क के साइड पर ब गड्डों में गिट्टी डलवा के उसे ठीक कराया जाएगा

*आर ऐ प्रजापति*

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लहार

Related posts

थाना प्रभारी रावतपुरा अरबिंद सिकरबार एवं नायव तहसीलदार आरती गौतम की उपस्थिति में सरपंच प्रत्यासियो पर बाउंडओवर की कार्यबाही की गई।

asmitakushwaha

*सड़क पर गहरे गड्ढे से हो रहे हैं आए दिन हादसे अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

Ravi Sahu

Ravi Sahu

*भिंड कलेक्टर एवं एसपी ने अटेर चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने दिये निर्देश*

Ravi Sahu

*लोगों को दिवास्वप्न दिखाकर भ्रमित किये जाने का कार्य कर रही है कांग्रेस* संजीव नायक

Ravi Sahu

भिंड के नगर लहार के लालसिंह पैलेस में हुआ एस.डी.एम. (IAS) का बिदाई समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment