Sudarshan Today
माचलपुर

प्रशासन के उचित आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया युवक ने

माचलपुर :-(प्रदीप बंसल) नगर की सड़क पर भूख प्यास से भटकती गौवंश की व्यवस्था को लेकर मंगलवार को आमरण अनशन पर बड़े बाजार चौक में बैठे मयंक ( माखन ) मंडलोई की मांगों को प्रशासन द्वारा माने जाने के बाद बुधवार अनशन समाप्त हो हुआ । सुबह मंडलोई का स्वास्थ्य खराब हुआ जहा डॉक्टर द्वारा बॉटल आदि उपचार किया गया। सुबह नायाब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार ने मयंक मण्डलोई को अनशन समाप्त करने की समझाइश दी ओर कहा जल्द सभी मांगो को पूरा कर दिया जाएगा मगर मंडलोई अपने मांग पर अड़े रहे उसके बाद जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देश पर नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार व सीएमओ भूपेंद्र सिंह अनशन स्थल पर पहुँचे उन्होंने मयंक मण्डलोई की मांगों को स्वीकार करते हुवे गौवंश को गौशाला व पुरानी मंडी परिसर में रखने का व बिलेश्वर महादेव के वहां की भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजकर राशि स्वीकृत होते नगर में एक ओर गौशाला बनाने का व अतिक्रमण की भूमि पटवारी से चिन्हित करवाकर अतिक्रमणकर्ता को बेदखल करवाने की बात कही प्रशासन की बात पर मंडलोई ने अनशन समाप्त किया कहा अगर एक सप्ताह में व्यवस्था नही हुई तो पुनः गौमाता के लिये संघर्ष करूँगा इस अवसर नरेन्द्र सिंह मण्डलोई, राघवेन्द्र सिंह मण्डलोई, दयाराम राठौर, जैकी सर्राफ, रंजन अग्रवाल, बालचंद्र गुर्जर व नगर के युवाओं ने सहयोग किया ।

Related posts

युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित

Ravi Sahu

प्रशासन की निगरानी में हुआ यूरिया खाद का वितरण

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ दिल्ली के रामलीला मैदान में करेगा रैली का आयोजन. 

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

नगर माचलपुर जीरापुर में गुर्जर समाज के युवाओं ने मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment