Sudarshan Today
जबलपुर

राज्य स्तरीय युथ महापंचायत 2022 भोपाल में जबलपुर जिले के दल ने की सहभागिता

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 02 दिवसीय यूथ महापंचायत का आयोजन भोपाल के रविंद्र भवन कान्वेंशन सेंटर में राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 23-24 जुलाई 2022 तक चली इस महापंचायत में जबलपुर जिले कि विभिन्न संस्थाओं से जिला स्तर पर चयनित 9 विद्यार्थियों मोहम्मद हसनैन बेग,आँचल मिश्रा,शिवेंद्र प्रसाद मिश्रा,रितिका सैनी,डिम्पी रावते,शरद जायसवाल,प्रखर शर्मा,अदिति नेमा,सजल नायक का जिला प्रतिनिधि डॉ.अखिलेश पाठक के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय यूथ महापंचायत 2022 भोपाल पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया| इन दो दिवसो में जो विषय रखे गये हैं उसमे मेरा मध्यप्रदेश मेरा गर्व,पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी,उधमिता व स्वरोजगार के बढ़ते अवसर,खेलो में मध्यप्रदेश के लिए अपार संभावनाएं,समाज निर्माण में अग्रसर युवा,लोकतंत्र में युवाओं की निर्णायक भागीदारी शामिल थे,जिसमें म.प्र.से आये हुए राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय क्रेडिट कोर के युवाओं नें अपने विचार व्यक्त किये| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत यूथ महापंचायत के ऐसे प्रतिभागी जो जिला स्तर पर विजेता रहे हैं, उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग पड़ोसी देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का भ्रमण करवाएगा। राज्यस्तरीय यूथ महापंचायत भोपाल में करने वाले स्वयंसेवको को बैग,बैच एवं प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र,कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर अशोक कुमार मराठे,अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए.सी.तिवारी,जिला संगठक डॉ.आंनद सिंह राणा,कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई डॉ.देवांशु गौतम,डॉ.शैलेश प्रसाद नें शुभकामनाएं दी।

Related posts

हनुमान जी की रसोई संस्था ने जरूरतमंदों राहगीरों, दिव्यांगों को किए वस्त्र वितरण

Ravi Sahu

चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है राज्यपाल श्री पटेल

Ravi Sahu

समयाग्रस्त कर्मचारियों को राहत प्रदान की जावे मांग निर्वाचन राष्ट्रीय कार्य है तो लोकसेवक निर्वाचन आयोग की धरोहर

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जबलपुर जिला सह संयोजक नियुक्त हुए पं अखिल दीक्षित

Ravi Sahu

वीरेन्द्र सिंह खेलो इंडिया में ज्यूरी होंगें

Ravi Sahu

पदोन्नति नही , पदनाम दिया जाये कोरोना योद्वाओं ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य से लगाई गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment