Sudarshan Today
मंडला

लोगों ने दम्पति को सौंप दी गांव की सरकार ग्रामीणों का नहीं रहा विरोध, पति-पत्नी निर्विरोध सरपंच, उपसरपंच बने

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- जनपद मंडला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत औघटखपरी के लोगों ने ग्राम पंचायत के संचालन की जिम्मेदारी पति-पत्नी को दे दी है। अब राउत दंपति परिवार की तरह गांव की सरकार चलाएंगे। अब इनके ही हाथों में गांव के विकास की डोर होगी। गांव की समस्या का समाधान करने के लिए पति-पत्नी को मिलकर निर्णय लेना होगा। शायद यह प्रदेश का पहला मामला होगा जहां पत्नी सरपंच व पति उप सरपंच निर्वाचित हुए हैं। जिसका किसी ने विरोध भी नहीं किया। मतलब उनके विरुद्ध किसी ने फार्म ही नहीं भरा। इस तरह पति पत्नी का सरपंच उपसरपंच चूना जाना गांव के लोगों की एकता दर्शा रहा है। जानकारी के अनुसार मंडला जनपद की ग्राम पंचायत औघटखपरी पिछले कार्यकाल में लापरवाही व अनियमितताओं को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन अब इस पंचायत के लोगों को इस कार्यकाल में बड़ी आश है। क्योंकि यहां सर्वसम्मति से दीपिका राउत को सरपंच एवं इनके पति सुदीप राउत को निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित किया गया है। ग्रामीणों ने माने तो यहां दीपिका राउत को सरपंच चुनने के लिए एकमत होकर यह निर्णय लिया गया था। वहीं पंच के चुनाव के बाद जब सुदीप उपसरपंच के लिए दावेदारी की थी निर्वाचित पंचो ने भी अपनी सहमति दे दी।

Related posts

नामांतरण, बटवारा एवं त्रुटि सुधार के 1946 प्रकरण निराकृत

Ravi Sahu

जिले को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान संचालित करें – हर्षिका सिं

Ravi Sahu

निवास विधायक ने क्षेत्र में लाखों का भूमिपूजन और किया लोकार्पण

Ravi Sahu

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री के घर में निकला 5फिट लंबा जहरीला नांग, सर्पमित्र रंजीत ठाकुर ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पर्यावरण में छोड़ा

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस में किया गया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

घुघरी में चलाया जा रहा समर कैंप का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment