Sudarshan Today
धार

*सातरुण्डा की पहाड़ी पर बैठी मां कवलका के दरबार मे कल हरियाली अमावस्या को लगेगा मेला

 

 *सुदर्शन टुडे* *संवाददाता-बी.एल.सूर्यवंशी* *काछीबड़ौदा (बदनावर)* *धार म.प्र.*

 

 

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बिरमावल के अंतर्गत एवं लेबड़ नयागांव फोरलेन सातरुण्डा से 3 किलोमीटर पर बिरमावल व सातरुण्डा के बीचोंबीच ऊंची पहाड़ी पर बैठी प्राचीन माँ कवलका के यहाँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन के इस पावन माह मे हरियाली अमावस्या के दिन, एक दिन का मेला लगता है। इस दिन विशेष व्यंजन (घेवर के खोके) जो मेदे से बनाये जाते है जिसे दस-पंद्रह दिन पूर्व ही दुकानदार बनाकर अपनी दुकान में सजावट के रूप में रख लेता है। माँ कवलका का मंदिर तीन जिले रतलाम, उज्जैन, धार से लगा हुआ है। मेले में इन तीन जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माताजी के दर्शन करने आते है। बताया जाता है कि मंदिर में विरामन माँ कवलका एक दिन में अपना तीन रूप दिखाकर श्रद्धालुओं को दर्शन देती है। इस मंदिर पर प्रतिदिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। इस मंदिर में रात में चोरों ने माताजी के आभूषण चुराने की कोशिश की तो वे इस चोरी में कामयाब नहीं हो सके माताजी ने उनकी आँखों की रोशनी ही गायब कर दी रात भर पहाड़ियों में घुमते रहे ऐसा है यहाँ की माताजी का चमत्कार। चमत्कार के साथ-साथ यहां पर हर मन्नते पूरी होती है। मन्नतधारी अपनी-अपनी मन्नते पूरी होने पर बकरे व मुर्गे माँ कवलका को भेंट करते है।

Related posts

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 199 मनावर में

Ravi Sahu

भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

Ravi Sahu

जिले के निसरपुर को मिली 3939.38 लाख रुपए के विभिन्न 12 विकास कार्यो की सौगात

Ravi Sahu

अब विकास और जनहित की योजनाओं के लिए जाना जाता है मध्यप्रदेश : सांसद छतरसिंह दरबार

Ravi Sahu

*ग्राम काछीबड़ौदा के किसानो के खेतों में लगी सोयाबीन फसल मैं पीला मोजक नामक बीमारी होने से हो रहे हैं परेशान.. कोई अधिकारी नही ले रहा है सुध

Ravi Sahu

*महाराष्ट्र की परिवहन यात्री बस खलघाट पुल से नर्मदा नदी में गिरी।* *मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खलघाट बस दुर्घटना में नागरिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया* *मुख्यमंत्री श्री चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे* *मुख्यमंत्री ने तीन जिलों के अधिकारियों को दिए निर्देश*

Ravi Sahu

Leave a Comment