Sudarshan Today
khargon

 सामाजिक संस्था जनसाहस के द्वारा टेगौर पार्क स्थित निजी होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर, की रिपोर्ट

खरगोन मुख्यालय में कार्यशाला का संचालन यामिनी पांडे जी के द्वारा किया गया जनसाहस का परिचय राकेश शोले जी के द्वारा दिया गया जिला समन्वयक यास्मीन खान ने बताया कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाली हिंसा एवं सायबर क्राइम की रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सामुदायिक संस्थाओ के साथ मिलकर आमजन को जागरुक करना था। संस्था की फैबी जी के द्वारा बताया कि सायबर क्राइम एक ऐसा विषय है जिसके बारे में लोग ज्यादा बात नहीं करते पर यह इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बारे में जानना अत्यंत जरूरी है। हमारी आशा है कि सभी संस्थाएं मिलकर जमीनी स्तर पर महिलाओं व बच्चों पर हो रही हिंसा की एवं सायबर क्राइम रोकथाम के लिए एकजुट हों। कार्यशाला में जनसाहस के प्रोफेशनल काउंसलर प्रांजली जी के द्वारा बताया कि मानसिक स्वास्थ्य एक एसा विषय है की जिसके बरे मे लोग ज्यादा बात नही करते सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि समुदाय में लोग अकसर इस पर बात करने से डरते है, इसिलए संस्थाओ का ऐसे वक्त पर जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य की गलत धारणा, मानसिक समस्याओं के लक्षण, संवेदनशीलता से बात कैसे करें, स्वयं की देखभाल केसे करे जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा के साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से शार्ट वीडियो के जरिये कैसे काम करें यह दिखाया गया। कार्यशाला में जिले की 15 संस्थाओ के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। जनसाहस से जिला समन्वयक इरफान खान, जनसाहस चाइल्ड लाइन समन्वयक मोनू निंबालकर , बेयर फुट काउंसलर कविता सोनोने, नितेश सुरागे नदीम खान उपस्थित रहे I कार्यशाला के समापन में आभार मो० दाऊद खान के द्वारा माना गया I

Related posts

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पात्र हितग्राही की पहचान वितरण शिविर का आयोजन ग्राम चेनपुर में आयोजित

Ravi Sahu

बाईक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर ,बाईक सवार की मौके पर हुई मौत

Ravi Sahu

*संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित एकदिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के कई गांव में आबकारी विभाग की गाड़िया देख खेतों से भागा आरोपी, दल को किया नियुक्त

Ravi Sahu

दो चरणों मे पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ

Ravi Sahu

30अप्रेल् रविवार को झीरनिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओ का महासमेलन

Ravi Sahu

Leave a Comment