Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

आईपीएल कम्पनी के खाद में मिलावट के सबंध में किसान ने की शिकायत लिए कृषि अधिकारी ने सेंपल

 

राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर-: बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें किसान भाइयों ने बावनी करी है वही फसल अच्छी हो जिसके लिए खाद का छिड़काव किया जाता है वही आईपीएल कंपनी के खाद में मिलावट लगी किसान को तो उसने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी को की शिकायत वही किसान संतोष गनवानी राजपुर में रहते है आज सोसाइटी में प्रबंधक महोदय को सूचित एवं शिकायत की पोटाश आईपीएल कंपनी का 6 बैग ले गया था जिसे खेत में डालते वक्त पता चला कि उसमें यूरिया के दाने अलग-अलग बिखर रहे थे और यूरिया के दाने निकले तो प्रबंधक महोदय को सूचित किया और राजपूर सोसायटी खाद वापस लेकर गया और जिला अध्यक्ष किसान संघ मंशाराम पंचोले को सूचना दी जिसके माध्यम से कृषि अधिकारी को सूचित किया जिन्होंने मौके पर जांच की एवं खाद का सैंपल लिया वहीं निष्पक्ष जांच चाहता हु एव सैंपल की प्राइवेट लेबोरेटरी में जांच अपने पैसों से करवाऊँगा और लगा तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा लूंगा।

 

 

राजपुर सोसाइटी में किसान द्वारा शिकायत की गई थी कि पोटाश आईपीएल कंपनी का इसमें यूरिया की मात्रा बताई जा रही है किसान के अनुसार हमने पोटाश का लॉट नंबर जो किसान ले गए थे उसका सेम्पल लिया है जांच के लिए लेबोरेटरी पहुँचाया है वही जांच के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी- रामलाल सावले प्रभारी वरिष्ठ कृषि अधिकारी

 

 

आईपीएल का पोटाश में किसानों द्वारा बताया गया कि आईपीएल खाद्य में पोटाश में यूरिया की मात्रा है कृषि विस्तार अधिकारी महोदय को बुलाया उन्होंने सैंपल लिए वही जांच के मिलावटी है या नहीं इसमें कुछ कह नहीं सकते वही सैंपल लिए हैं जांच के लिए जाएंगे जो भी होगा वह सामने आएगा हमने यह हमने आईपीएल कंपनी का अंजड से बुलवाया था-

सीताराम मोगरे प्रबंधक आदिम जाति समिति राजपुर

Related posts

विकासखंड राजपुर मैं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान आधारित रिफ्रेशर प्रशिक्षण का चतुर्थ चरण हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

राजपुर के निहाली के धवड़िया फलिया की प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने घर पर लगाई फांसी

Ravi Sahu

बमोरी ब्लॉक के मुंहाल कॉलोनी में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवक सुश्री खुशी राठौर का हुआ चयन

Ravi Sahu

*नुक्कड़ नाटक से युवाओं ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश*

Ravi Sahu

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, धारा 144 हुई प्रभावशील

Ravi Sahu

Leave a Comment