Sudarshan Today
खंडवा

सिंधी समाज व्दारा चालिहा महोत्सव की हुई शुरुआत।

महोत्सव के प्रथम शुक्रवार जयकारों से गुंजा मंदिर।

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा 

खंडवा। चालिहा महोत्सव के प्रथम शुक्रवार को सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर क्षेत्र भगवान श्री झूलेलाल जी के जयकारों से गुंजायमान हुआ। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में मना जा रहे पर्व के दौरान श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सदस्यों द्वारा गीतों भजनों के माध्यम से उत्सव को दुगना कर दिया। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी समाजजनों द्वारा 40 दिनों तक के कठिन उपवास रखे जाना प्रारंभ हुए। महोत्सव के प्रथम शुक्रवार (थारु) समाजजन बड़ी संख्या में भगवान श्री झूलेलाल जी की पूजा आराधना एवं दर्शनार्थ मंदिर पहुंचे। महोत्सव के आरंभ दिवस पर समाज के पंडित धर्मेंद्र शर्मा के वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य कलश की स्थापना की जाकर अखंड ज्योत प्रज्वलित की गयी। अख्खा, आरती एवं पल्लव के दौरान देश प्रदेश में हरियाली खुशहाली के साथ समाज के युवाओं के घर शहनाईयां बजने की अरदास भी की गई। इस दौरान श्री पीपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल आदि के सदस्यों द्वारा सुंदर संगीतमय गीतों, भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सर्व श्री मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, हरीश आसवानी, निर्मल मंगवानी, रामचन्द्र दुल्हानी, धर्मदास उधलानी, रवि गिदवानी, नंदलाल भोजवानी, जितेंद्र उदासी, पवन वासवानी, विक्रम सहजवानी, जयरामदास खेमानी, प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, दीपू हिंगोरानी, प्रतापरॉय विश्ववानी, निर्मल मंगवानी, राहुल गेलानी, कमलेश हीरानी, गिरीश वासवानी, अशोक मंगवानी, कमल बजाज, रोहित आर्तवानी, दयाराम नेभनानी, हितेश लालवानी, मयूर जेठवानी, नारायणदास चावला, माता बहनों आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना दिल्ली प्रदेश की ऑफिस उद्धघाटन संपन्न

asmitakushwaha

देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक हर मोर्चे पर अधिवक्ताओं की भूमिका रही है अग्रणी – विधायक

asmitakushwaha

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 ई.व्ही.एम. के द्वितीय चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

Ravi Sahu

दादाजी वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य जांच निदान एवं उपचार शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

आस्था थरपाल ने 10th सीबीएसई बोर्ड मे 92%बनाकर थरपाल परिवार को किया गौरवान्वित

asmitakushwaha

Leave a Comment