Sudarshan Today
निवाडी

साइबर अपराधों में कौशल उन्नयन एवं दक्षता हेतु प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी- पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला निवाडी में आई0टी0 के अपराधों एवं अपराध में प्रारंभिक स्तर पर साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना में संलग्न करना तथा न्यायालय में साक्ष्यों के रूप में प्रस्तुत करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल, एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल एवं एडीपीओ पंकज द्विवेदी द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रदाय किया गया। आई0टी0 एक्ट की प्रमुख धाराओं का ज्ञान, साक्ष्य अधिनियम के तहत 65बी का प्रमाण पत्र तैयार करने में बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियों को बताया गया, अपराध विवेचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले साक्ष्यों को संकलित करने के तरीकेां के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, वर्तमान में सायबर अपराधों से किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है, बालिकाओं, महिलाओं, छात्रों एवं आम नागरिकों को सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग के संबंध में बताया गया सीसीटीएनएस पोर्टल की उपयोगिता एवं बेहतर उपयोग के संबंध में पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षित किया गया।
उक्त बिंदुओं पर एडीपीओ पंकज द्विवेदी एवं एसडीओपी निवाडी आशुतोष पटेल एवं एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल द्वारा दिये गये प्रशिक्षण में जिले के समस्त थाना प्रभारी महिला अधिकारियों एवं उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला पुलिस निवाडी द्वारा प्रशिक्षण के अतिरिक्त आई0टी0 के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं, एवं थाना प्रभारियों द्वारा सायबर एवं सायबर संबंधी अपराधों के घटित होने पर वरती जाने वाली सावधानियों के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम भी तैयार करने का कार्य प्रारंभ किया गया है।

Related posts

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए शिक्षकों का हुआ चुनावी प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 

Ravi Sahu

देश में बढ़ रही इस्लामिक, जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

315 देसी कट्टा के साथ घूम रहे युवक को सिमरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

सेवा समर्पण पखवाड़ा में भाजपा महिला मोर्चा ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से की मुलाकात

Ravi Sahu

Leave a Comment