Sudarshan Today
सीहोर

रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज हेतु मानव अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन सीहोर रेल्वे स्टेशन पर 15 दिवस में ट्रेनों का स्टापेज नही हुआ तो होगा आन्दोलन-नौशान खान

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में मंगलवार को रेल्वे मण्डल जनरल मैनेजर मुम्बई के नाम ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना काल से रुकी हुई ट्रेनों का सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज कराया जावे एवं सीहोर रेल्वे स्टेशन पर सर्वसुविधा युक्त शौचालय निर्माण कराये जाने के साथ ही तत्काल बोगी नम्बर स्क्रीन लगाये जाए और रेल्वे स्टेशन पर कैमरों की व्यवस्था की मांग की है। नौशाद खान ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि सीहोर जिले के यात्रियों की विकट समस्या का निराकरण करते हुए प्रयागराज- डॉ . अम्बेडकर नगर , इन्दौर – पटना , इन्दौर – हावड़ा , अहमदाबाद – गौरखपुर ट्रेनों को सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज कराने के साथ ही कोरोना काल से रूकी हुई दो ट्रेने ओवर नाईट – जबलपुर- इन्दौर इन्दौर – भोपाल इंटरसिटी का पुन: सीहोर रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज हो, सीहोर रेल्वे स्टेशन पर सर्वसुविधा युक्त शौचालय का निर्माण कराया जावे । साथ ही तत्काल बोगी नम्बर स्क्रीन लगाये जाए ताकि यात्रियों का अपना सीट नम्बर ढुंढने में आसानी हो और रेल्वे स्टेशन पर कैमरों की व्यवस्था की जायें। साथ ही चैतावनी भी दी है कि यदि 15 दिन में ट्रेनों का स्टापेज नही हुआ तो शहर की जनता और मंच के कार्यकर्ताओं के साथ रेल की पटरी पर बैठकर आंदोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेल्वे मण्डल की होगी । ज्ञापन देने वालों में मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान, जिला प्रवक्ता सेवा यादव, समाजसेवी शरद मोदी, अजहर बाबा, अकरम कुरैशी, साजिद पठान, अनोखी लाल सूर्यवंशी, राहुल भाई आष्टा, सलीम भाई साइकिल वाले, मुल्लाजी, सेलू, शैलेंद्र, राजेश लोवानिया, जगदीश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य व नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी फहराया तिरंगा

Ravi Sahu

तीन माह तक पसीना बहाने के बाद कलेक्टर ने कराटे बेल्ट एग्जाम किया पास

asmitakushwaha

जिला प्रेस क्लब के तत्वाधान में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार श्री तोमर को श्रद्धांजली अर्पित की

Ravi Sahu

दाउदी बोहरा समाज सीहोर के अकीदतमंद नागरिकों ने हजऱत मोहम्मद स.अ.व. के जन्म दिन के अवसर पर ईद ए मीलादुन्नबी पर निकाल भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

बालिका के जन्म पर ग्राम पंचायत लगाएगी सार्वजनिक स्थानों पर 11 पौधे। सरपंच दीपा-सुनील मेवाड़ा ने पदभार ग्रहण कर लिया ऐतिहासिक निर्णय

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग रामाशीष गार्डन नसरुल्लागंज किया गया आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment