Sudarshan Today
तलेन

दबी जुबान से वोटरों का कहना देश हित में पार्टी को नगर हित में व्यक्ति को देंगे महत्व

मुकेश यादव तलेन 

तलेन — नगर में चुनावी रंग धीरे-धीरे चढ़ने लगा है नगर में कुल 15 वार्ड है। जिसमें 69 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।सभी अपनी अपनी जीत पक्की बता रहे हैं।नगर के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा वह भी नगर विकास की बात कर रहा है वोटरों का दबी जुबान से कहना है कि पार्टी को महत्व विधानसभा लोकसभा में देंगे जो देश हित में रहेगा। परंतु यहा लोकल चुनाव है यहां सभी एक समान है।सभी किसी ना किसी पार्टी से संबंध रखते हैं आज पार्टियों के पदाधिकारियों ने कुछ वार्डों में गलत टिकट दिए हैं। इसलिए पार्टी का ही व्यक्ति निर्दलीय के रूप में खड़े हुए हैं।वह भी तो पार्टी के ही हैं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नरसिंहगढ़ विधायक नगर के वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं।उनके साथ कुछ बहरूपिया लोग घूम रहे हैं जो पिछली बार कांग्रेस के जन समर्थन में घूम रहे थे वह भाजपा की साफी पहनकर ड्रामा कर रहे हैं।भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के ड्रामा बाज कार्यकर्ताओं ने खो खो का खेल खेलने की तैयारियां भी कर ली गई है। हालांकि वोटर अपना मन बना चुके हैं। अगर पार्टी ने अच्छे व्यक्ति को टिकट दिया है तो उसका समर्थन करेंगे नहीं तो पार्टी समर्पित निर्दलीय का समर्थन करेंगे। नगर भाजपा का गढ़ माना जाता है खास बात तो यह है कि कांग्रेश से अधिक भाजपा समर्पित व्यक्ति निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उनके व्यवहार के कारण वार्ड वासियों द्वारा समर्थन भी मिल रहा है अभी तो सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं सभी अपना समीकरण बिठाने में लगे हुए हैं वार्ड नंबर 2 में निर्दलीय प्रत्याशी को वार्ड समर्थन भरपूर मिल रहा है क्योंकि वार्ड वासी जानते हैं कि वार्ड 2 में विकास निर्दलीय प्रत्याशी ही कर सकता है क्योंकि पार्टी के प्रत्याशी का कार्यकाल पहले सभी ने देखा है नगर विकास के लिए पार्टी नहीं व्यक्ति को चुने

Related posts

ग्राम पंचायत ताजीपुरा में सीसी सड़क का किया भूमिपूजन नवनिर्वाचित सरपंच जिया उल्ला खाँ ने प्रथम कार्य का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष 4 दावेदारों में 3 यादव समाज के नगर में चर्चा सहमति से बनेगा या चुनाव होगा

Ravi Sahu

प्रीतिभोज के साथ तिवारी पेट्रोल पंप का शुभारंभ

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

Ravi Sahu

मामला राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत परसु खेड़ी काजिले के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी खेल मैदान पर हो रही लहसुन की फसल

Ravi Sahu

मामला नरसिंहगढ़ जनपद मैं आने वाली ग्राम पंचायत परसुखेड़ी का

Ravi Sahu

Leave a Comment