Sudarshan Today
नसरुल्लागंज

दूसरे चरण का मतदान

अपने गांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

सुबह 7 बजे से ही मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

सुदर्शन टुडे संवाददाता। नसरुल्लागंज

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को नसरुल्लागंज और इछावर जनपद में शांतिपूर्ण मतदान हुआ नसरुल्लागंज में 84.89% तो इछावर में 87.85% मतदान हुआ
शुक्रवार को नसरुल्लागंज जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच जनपद सदस्य ओर जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुए इस बार 101 ग्राम पंचायतों में से 17 पंचायत निर्विरोध होने के कारण 84 ग्राम पंचायत मैं मतदान हुआ मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं में भारी उत्साह देखा गया लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान केंद्र के बाहर लंबी लंबी लाइन लगाकर वोट डाले गए सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय रखा गया था लेकिन कई पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया 4 बजे तक भी जारी रही और मतगणना भी देर रात तक हुई कई पंचायतों में मतगणना के दौरान हार जीत का अंतर एक या दो तीन बोटो का रहा वहां पर दो या तीन बार मतगणना हुई

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

लंबे समय के बाद हुए पंचायत चुनाव में लोगों में भारी उत्साह देखा गया मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी महिलाएं भी सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंची
सेमलपानी कदीम पोलिंग बूथ पर पुरुष एवं महिलाओ की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं को काफी इंतजार करना पड़ा

बुजुर्ग मतदाता भी पहुंचे मतदान करने

पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए मतदान में बुजुर्ग मतदाता भी देखने को मिले और उनमें भी काफी उत्साह देखा गया कहीं बुजुर्ग व्हीलचेयर के जरिए तो कई बुजुर्ग खुद चलकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया सेमलपानी कदीम में 100 साल की झुनिया बाई भी मतदान करने पहुंची

यह बने सरपंच

सेमलपानी से रमेश सोलंकी
निम्नागांव से शिवनारायण बाकरिया
महागांव से रिंकी राजपूत निमोटा से वीरेंद्र सिंह राजपूत गोरखपुर से सुखमणि हुई के नीलकंठ से संतोष वर्मा चीच से शिवप्रसाद पवार हमीदगंज से रामविलास जाट वासुदेव से सुखिया बाई छिदगांव से प्रीति कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी धौलपुर से गंगा राठौर सिराली से पूजा यादव भिलाई से शोभाराम शांबले जोगला से उर्मिला मीणा छिपानेर से लकी बना श्यामपुर पदमा बाई दीपिका अशोक चौहान चीचलाय कला से राजकुमार कबरे हालिया खेड़ी से पल्लवी जाट जमुनिया कला से मनीषा कुंवर सिंह तंवर सोठिया से रामेश्वर चौहान

Related posts

लाड़कुई शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट 

asmitakushwaha

अग्रसेन जयंती पर निकला भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

दीपोत्सव के बाद कृषि उपज मंडी में मुहूर्त में खरीदा सोयाबीन किसान को मिला 8101 रुपये का भाव

Ravi Sahu

ठेकेदार ने नहीं बनाई नाली नतीजा घरों में ओर आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र मे घुस रहा बारिश का पानी

asmitakushwaha

महिला मंडल द्वारा राणी सती दादी का किया मंगल पाठ 

asmitakushwaha

सेमलपानी रोड पर डंप किया जा रहा है कचरा बदबू से 20 गांव के राहगीर हो रहे परेशान

asmitakushwaha

Leave a Comment