Sudarshan Today
भैंसदेही

जिला पंचायत प्रत्याशी रेखा पांसे ने झोंकी ताकत किया सघन जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगा वोट देने का आशीर्वाद

भीमपुर/मनीष राठौर

बैतूल जिले का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 जोकि पूर्ण रूप से आदिवासी क्षेत्र है और यहां से प्रत्याशी है रेखा रवि किशोर पांसे जिनके द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में भ्रमण किया जा रहा है एवं घर-घर जाकर संपर्क करते हुए वोट का आशीर्वाद मांगा जा रहा है रेखा पांसे के साथ में भाजपा के जिला महामंत्री युवा नेता राहुल चौहान भी प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं युवाओ से मिल रहे हैं एवं रेखा पांसे को वोट देंने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 में पांच प्रत्याशी है जिसमें रेखा पांसे ही योग्य एवं पढ़ी लिखी योग्य उम्मीदवार है क्षेत्र में उनका जनाधार बढ़ता जा रहा है रेखा रवि किशोर पांसे क्षेत्र के लोगों में अपना वर्चस्व बनाते हुए कामयाब नजर आ रही है अभी तक पांच उम्मीदवारो में रेखा रविकिशोर पांशे ही सबसे ज्यादा समर्थन पाने में कामयाब होती हुई नजर आ रही है उनका चुनाव चिन्ह पतंग है एवं मत पर्ची में चौथे नंबर पर उनका नाम है आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दामजीपुरा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राम चिल्लोर के हाट बाजार में रैली निकालकर रेखा पांशे के वोट का आशीर्वाद मांगा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष भूरा यादव सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए सबने जिला पंचायत प्रत्याशी के लिए वोट का आशीर्वाद मांगा

Related posts

द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर भाजपाईयो ने मनाया जश्न

Ravi Sahu

निर्माण कार्यो का मूल्यांकन उपयंत्री सचिन वास्केल के बजाय अन्य उपयंत्री से करवाने की रखी मांग ?

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र ने किया डाक्टरो को सम्मानित

Ravi Sahu

भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत धाबा में किया सांसद डी डी उइके ने जनसंवाद

Ravi Sahu

श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा समिति सूरत गुजरात से 108 मीटर चुनरी लेकर आए

Ravi Sahu

गुमशुदा के परिवार से मिलने बरहपुर गांव पहुंची बैतूल एसपी

Ravi Sahu

Leave a Comment