Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शिवपुरी नगरपालिका चुनाव में युवाओं की होगी निर्णायक भूमिका आदर्श को साधने में लगे कई उम्मीदवार

शिवपुरी नगर पालिका पदों का आरक्षण जारी होने के बाद गुप्त चुनाव प्रचार तेजी पकड़ने लगा है। दावेदार युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जोर दे रहे हैं। क्योंकि शिवपुरी नगर पालिका चुनाव में इस बार युवाओं की भूमिका काफी निर्णायक है। कुल मतदाताओं में से आधे मतदाता 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष की आयु श्रेणी में हैं।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पूरी तैयारियों के साथ जुट गए हैं। चुनाव जीतने के लिए दावेदार किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं

इनका सबसे ज्यादा जोर युवा मतदाताओं पर हैं क्योंकि इन्हें भी पता है कि युवा जिस ओर होगा जीत उसी दावेदार की होगी। इसलिए युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने लगे हैं। दावेदार इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

यही वजह है कि वह अपने वार्ड में युवाओं में अपनी पैड बनाने के लिए आदर्श को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं ।

 

*कौन है आदर्श सिंह परिहार क्यों चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चा रहे हैं उनका साथ ?*

पिछले 1 साल से आदर्श सिंह परिहार पत्रकारिता जगत में शिवपुरी जिले में सुर्खियां बटोर चुके हैं उनका चैनल एमपी 33 न्यूज़ निष्पक्ष होकर जनता के मुद्दे उठा रहा है तो वही उससे पूर्व वे कहीं स्कूल और कोचिंग संस्थानों में निशुल्क बच्चों को पढ़ाते थे कई सामाजिक बुराइयां और गतिविधियों से युवाओं ,बच्चों से स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में जाकर सीधा संवाद करते हैं शिवपुरी मे डांसिंग में बड़ा नाम उनका रहा है साल 2015 में उन्होंने शिवपुरी के नाम टैलेंट शो विनर का अवार्ड भोपाल में जीता था वे खेल के मैदान के साथ साथ कई सामाजिक संस्था और संगठन से जुड़े हुए हैं और अनाथ बच्चों के लिए कार्य करते हैं यही कारण है कि उनसे शहरवासी, राजनीतिक नेता से लेकर पार्टियां और सामाजिक लोग उनके मुरीद है लेकिन बात यहीं नहीं रुकी पर्दे के पीछे वो एक राजनीतिक सलाहकार , डिजिटल मार्केटिंग,साइबर और सोशल मीडिया की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं इसी के साथ ही प्रत्याशियों को किस प्रकार जनता से जोड़ना है किस तरह का प्रचार उनको करना है उनकी डिजिटल मार्केटिंग कैसी होनी चाहिए के सुझाव के साथ जनता से संवाद कर उनको आकर्षित करना उन्हें बखूबी आता है दो चुनाव में उनके सारे पर युवाओं ने एकमत होकर वोट डाला है

यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी उनसे संपर्क साध रहे हैं और उन्हें उनके वार्ड में प्रत्याशी अपने लिए कार्य और प्रचार करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।।

 

*क्या कहा आदर्श ने चुनाव को लेकर*

अभी मैं पूरी तरह से न्यूट्रल हूं किसी भी व्यक्ति को हा नहीं बोला है 19 जून को पीएससी का एग्जाम है लेकिन आप के माध्यम से शिवपुरी के मतदाताओं और युवाओं से कहना चाहूंगा कि

शिवपुरी नगर पालिका में कई लोग चुनाव लड़ रहे हैं। उनमें काफी सोच समझकर ऐसे प्रत्याशी को चुनना है कि जो निजी स्वार्थ और भेदभाव से ऊपर उठकर शिवपुरी के वार्ड के विकास के मुद्दों को तरजीह दे। –

Related posts

ग्राम पंचायत मोईकलां की अनूठी पहल – ग्राम विकास हेतु चर्चा करने के लिए गांव की बहन-बेटियों की बुलाई सभा

Ravi Sahu

प्रचंड बहुमत पर बोले शिवराज “लाडली बहनों ने कांटा निकाल दिया, सिंधिया ने जनता को दिया धन्यवाद, विजयवर्गीय-तोमर-पटेल आगे, फग्गन कुलस्ते हारे

Ravi Sahu

श्री बाबा रामदेव मंदिर बोड़ा में अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ जिला स्तरीय किसान मेला

asmitakushwaha

गोहद चौराहा पुलिस ने घर से भटक कर चौराहे पर घूम रहे 3 वर्ष के बालक को किया पिता के सुपुर्द* 

Ravi Sahu

प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का किया दौरा

Ravi Sahu

Leave a Comment