Sudarshan Today
खंडवा

“ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका‘‘ विषय पर एसएन कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता संपन्न

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खण्डवा 14 जून, 2022 – मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। चुनाव में युवाओं की निष्पक्ष एवं सक्रिय सहभागिता के उद्देश्य से श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 की विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराऐ जाने के उद्देश्य से महाविद्यालय की स्वीप इकाई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी प्रो. विकास कुमार वर्मा ने बताया कि ‘‘ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका‘‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कु. पायल चौहान ने प्रथम, श्री सतीश तन्वे ने द्वितीय तथा कुमारी नीति पाटिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से पूर्व निष्पक्ष मतदान के लिए समस्त प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई तथा उन्हें प्रेरित किया गया कि वे स्वयं भय एवं लालच से दूर रहकर मतदान करें और अपने परिवार के सदस्यों तथा गांव मोहल्ले के परिचितों को भी निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो. चंद्रपाल सिंह रावत, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. टी.आर. ब्राह्मणे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष तिवारी, श्री अनिल पटेल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related posts

कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट हुए शामिल।

asmitakushwaha

कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ली मतदान की जानकारी

Ravi Sahu

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 जून से प्रारंभ

Ravi Sahu

इनरव्हील स्पार्कल्स क्लब खंडवा द्वारा ब्रज धाम मे वृक्षारोपण किया गया।

asmitakushwaha

खंडवा जिले से विएत वू डाउ मार्शल आर्ट की 2, प्रथम रेफरी बने

asmitakushwaha

राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना दिल्ली प्रदेश की ऑफिस उद्धघाटन संपन्न

asmitakushwaha

Leave a Comment