Sudarshan Today
बड़वाह

धार्मिक विधि- विधान से नृसिंह भगवान मन्दिर परिसर बोड़ा में भगवान श्री गणेश व माँ गायत्री मन्दिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की

सुदर्शन टुडे:- ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

बोड़ा:- बोड़ा कस्बे में बुधवार को नृसिंह मन्दिर मोहल्ला स्थित भगवान नृसिंह मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना को लेकर तीन दिवसीयधार्मिक आयोजन बुधवार को हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सम्पन्न हो गया।अंतिम दिन हवन, महा दर्शन, व महाआरती व महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान की श्री गणेश व माँ गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा व श्री विष्णु यज्ञ आचार्य पंडित सतीश जी महाराज के द्वारा सम्पन्न कराया गया।हवन यज्ञ में गणेश मंत्र, गायत्री मंत्र तथा शांति पाठ के मंत्रोचारण कर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। धार्मिक विधिविधान से हवन यज्ञ पूर्ण करने बाद भगवान नृसिंह मंदिर परिसर में भगवान श्री गणेश जी माँ गायत्री की मूर्ति स्थापना की व मूर्तियो के आमजनो के दर्शन लिए खोल दिया गया। मुख्य यजमान विधा बाई राजेन्द्र शर्मा (रिटार्यड लाइनमैन) सिहोर वाले ने अपनी खुशी से भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करवाया गया। वही मन्दिर निर्माण व स्थापना लागत 1 लाख 20 रुपये।वही दूसरे भगवान माँ गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा यजमान चरण सिंह राजपूत( पटेल) ने उनके पूज्यनीय ठा.स्व.जगदीश सिंह पटेल व ठा.वीरेंद्र सिंह पटेल की स्मृति में माता गायत्री की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई।मन्दिर निर्माण व स्थापना लागत 1 लाख 20 हजार रुपये,।
श्री विष्णु यःज्ञ में मुख्य यजमान राजेन्द्र शर्मा,विनोद शर्मा इंदौर,चरण सिंह राजपूत पटेल,भगवान सिंह राजपूत ,दिनेश वैष्णव ,आदि ने आहुति दी।
धार्मिक आयोजन के अवसर अमित शर्मा, आर .सी. बैरागी पूर्व रिटार्यड प्रचार्य, शिक्षक ,श्याम सुंदर विश्वकर्मा,प्रह्लाद गुप्ता,गोलू गुप्ता ,भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार, श्याम सुंदर वैष्णव, प्रचार्य पीताम्बर गूदेनिया, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा, राधेश्याम राठौर,विष्णु प्रसाद गूदेनिया,रामेश्वर गूदेनिया,पर सहित बाहर से पहुचे हजारो धर्मप्रेमियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय धर्मप्रेमी महिलाएं व पुरुषों बच्चे शामिल हुए।

Related posts

नर्मदा किनारे महादेव की निराकर रूप मे , यहां भगवान शिव और माता पार्वती खेलते हैं चौपड़! ये मांधाता के नाम की कहानी है।

Ravi Sahu

श्रावण मास: के चलते रेलवे का फैसला 1 माह के लिए मऊ से मोटक्का के बीच अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगा रतलाम रेलवे मंडल

Ravi Sahu

बडवाह ग्रामीण क्षेत्रो मे कच्ची शराब सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना के साथ एक अन्य आरोपी भी 240 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

asmitakushwaha

न्यायाधीशगण ने दी तम्बाकू से दूर रहने की सलाह

asmitakushwaha

बड़वाह–नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका परिषद बडवाह का चुनाव  सम्पन्न हुआ।

Ravi Sahu

काम धंधा नहीं मिलने पर हताश होकर रेलवे पुल पर पहुंचा युवक बंदर पीछे पड़ा तो मोटक्का रेलवे पुल से झाड़ियों में गिरा युवक

Ravi Sahu

Leave a Comment