Sudarshan Today
up

18 वर्ष की सेवा के बाद शिक्षक वेदप्रकाश सेवानिवृत्त, स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

अटेली खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेड़ी ईंट भट्टा से शिक्षक वेद प्रकाश 18 वर्ष की सफल सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गए। सहज स्वभाव के शिक्षक वेदप्रकाश की सेवानिवृती पर स्टाफ व अन्य लोगों ने भावभीनी विदाई दी
विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नांगल गांव के सरपंच धर्मेंदर कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं।
मुख्यशिक्षक चंदन सिंह ने कहा की आज वे अध्यापन सेवा से निवृत जरूर हो रहे हैं, लेकिन शिक्षक हमेशा ज्ञान का उजियारा फैलाता है अतः सेवानिवृति के बाद भी समाज सेवा से जुड़े रहे।
इस अवसर पर मा. राजेश उन्हाणी ने कहा कि हमें जीवन में राह दिखाने वाले शिक्षक के योगदान को जरूर याद करना चाहिए।
मनमोहन वर्मा ने उनके शिक्षकीय कार्यकाल, स्वभाव और उनके योगदान को याद किया।
अपनी विदाई समारोह में वेद प्रकाश बोले कि बोले मैं ड्यूटी से मुक्त हो रहा हूं, आप सभी के रिश्तो से नहीं। रिश्ते जीवन भर यूं ही चलते रहेंगे।
अपनी सेवानिवृति के अवसर पर उन्होंने बच्चों के लिए अपनी नेक कमाई में से एक कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की जिसकी उपस्थित जनो ने बहुत प्रशंसा की।
विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित जीपीएस नांगल से ईश्वर सिंह, जीपीएस काँटी से कमल, जीजीपीएस खेड़ी से मनमोहन, विक्रम सिंह जीपीएस बिहाली से राजेश शर्मा व एस एम सी प्रधान दयाराम ने उनके स्वस्थ दीघार्यु जीवन की कामना की।
अंत में पूरा स्टॉफ वेदप्रकाश को उनके निवास स्थान उनिंदा (अटेली )तक छोड़ने गया।

Related posts

मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं अजान इस्लाम का हिस्सा है न की लाउडस्पीकर: इलाहाबाद हाईकोर्ट

asmitakushwaha

कानपुर देहात रिंद नदी में मिला सिर विहीन किशोर का शव नहीं हुई पहचान 

Ravi Sahu

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड सूखे की मार झेल रहे किसान परेशान होकर इंद्र भगवान को मनाने के लिए अखंड रामायण का पाठ किया

asmitakushwaha

हिन्दू नव संवत्सर 2081 चैत्र शुक्ल की भारतीय नव वर्ष की बधाई

Ravi Sahu

नगर चेयरमैन पर लगे धांधली के आरोपों के बाद नगर में पहुंची जांच टीम

Ravi Sahu

जब पुलिस की चौकी ही नही सुरक्षित तो आम जनता की कैसे होगी सुरक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment