Sudarshan Today
निवाडी

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य पूर्ण करने पर सुपरवाइजर को दिए गए कारण बताओ नोटिस

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी-कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एसके अहिरवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोहित की गई। इस दौरान निवाडी जिले अन्तर्गत परियेाजना निवाडी, पृथ्वीपुर के द्वारा लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा दौरान पृथ्वीपुर परियोजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि सेक्टर जेरोन की रही एवं खराब उपलब्धि के कारण सिमरा एवं नाईगौवा सेक्टर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश किया। परियोजना निवाड़ी अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना में पर्यवेक्षक सेक्टर सेंदरी कम प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत जेरोन सेक्टर एवं निवाड़ी ग्रामीण दो पुछी करगुआं की शत-प्रतिशत उपलब्धि की बधाई दी गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा दौरान पृथ्वीपुर परियोजना के अंतर्गत सिमरा, नौगांव एवं शहरी सेक्टर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात निवाड़ी परियोजना में भी कम प्रगति के लिए सेंदरी सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए एवं तरिचर कलां ओरछा अर्बन असाटी ग्रामीण एक पृथ्वीपुर परियोजना की सुपरवाइजर को शत प्रतिशत उपलब्धि होने पर बधाई दी। एनआरसी की समीक्षा दौरान सेक्टर ग्रामीण एक एवं जालौन परियोजना पृथ्वीपुर और टेहरका सेक्टर तथा सेंदरी सुपरवाइजर को सेक्टर में कम प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नवाचार प्रोजेक्ट अभिनंदन कि समय पर प्रगति निर्धारित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

Related posts

कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना, स्ट्रांग रूम स्थल तथा मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

अभियान मिलन पुलिस कर्मियों के सम्मान, समन्वय एवं सौहार्द्र के लिय एसपी की अभिनव पहल

Ravi Sahu

मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 

Ravi Sahu

ग्राम भोपालपुरा, जवाहरपुरा में अवैध शराब विक्री पर कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

महिला वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष ने किया आंगनवाड़ी केद्रों का निरीक्षण जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

Ravi Sahu

जिला पंचायत के लिए आठ अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन

Ravi Sahu

Leave a Comment