Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सुलतानपुर शराब दुकानदार घाटा पूरा करने कस्बों सहित गाँव गाँव परोस रहे घटिया व सस्ती शराब,देर रात तक सजती हैं होटल ढाबों पर सजती है सुरा प्रेमियों की महफिलें

चंद्रेश जोशी सर दर्शन टुडे जिला ब्यूरो रायसेन

रायसेन।जिले के कस्बा सुल्तानपुर में बस स्टैंड स्थित शराब दुकानदार कारोबार में अपना घाटा करने के उद्देश्य नगर के होटल ढाबों रेस्टोरेंटों समेत आसपास के गांवों और नेशनल हाईवे 12 जयपुर जबलपुर के ढाबों पर शराब के शौकीनों को घटिया व सस्ती शराब परोसकर जमकर कमाई कर रहे हैं।यह सबकुछ जिला आबकारी महकमे सुल्तानपुर पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब तस्करी और बेचने का कारोबार धड़ल्ले से बेख़ौफ़ चल रहा है।

सुल्तानपुर के शराब माफिया हरीश रमानी के तार शराब माफियाओं तस्करों से जुड़े हुए हैं।रातों रात करोड़पति बनने की मंशा से यह शराब बेचने का गोरखधंधा गांव गांव बेहद फलफूल रहा है।उसका भतीजा अशोक रमानी जो खुद को एक दैनिक पेपर का पत्रकार बताता है।वह अपने चाचा हरीश रमानी को काले कारोबार में मदद भी करता है।

होटल ढाबों पर देर रात रात तक जमती हैं शराब की महफिलें….

जिला आबकारी विभाग सुल्तानपुर पुलिस की सरपरस्ती में सुल्तानपुर कस्बे के ढाबों होटल रेस्टोरेंटों पर देर रात तक सुरा प्रेमियों की शराब पीने पिलाने का दौर देर रात तक महफ़िल सजाकर चलता रहता है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 12 जयपुर जबलपुर मार्ग स्थित होटलों ढ़ाबों पर सुल्तानपुर कस्बे के शराब तस्कर हरीश रमानी ही उनके ठिकानों पर ही अवैध शराब से भरी शराब पेटियां सप्लाई कर जमकर कमाई कर रहे हैं।सुरा प्रेमियों की शिकायत है कि शराब दुकानदार सुल्तानपुर बॉटल पाव के प्रिंट रेट पर से भी ज्यादा कीमतें वसूल रहे हैं।

गांव गांव शराब बेचने का कारोबार प्रारंभ ,….

सुल्तानपुर के शराब ठेकेदार हरीश रमानी व उनके अन्य पार्टनर शराब ठेके में हुए घाटे की भरपायी के लिए बगासपुर, हाईवे 12 जयपुर जबलपुर सुल्तान पुर जोड़ ईंटखेड़ी गौहरगंज, मण्डीदीप ओबेदुल्लागंज क्षेत्रो में शराब की तस्करी का कारोबार काफी चरम पर.

 

 

Related posts

हिन्दु उत्सव समिति ने किया कन्या पगपूजन का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर 501 कन्याओं की पगपूजन कर दिया उपहार

Ravi Sahu

विधानसभा शहपुरा की आवश्यक बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

दो दिवसीय सिकिल सेल केम्प सम्पन्न

Ravi Sahu

मोदी जी का संकल्प देश विकसित होगा देश में आएगा रामराज्य तलेन में विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास कार्य के लिए 4 करोड़ 44 लाख का भूमि पूजन किया

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा दादा की जीत के बाद निकाला विजय जुलूस

Ravi Sahu

छात्र क्रांति दल के ज्ञापन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने किया संशोधित आदेश जारी| अब 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप योजना का लाभ| यह जीत किसी संगठन की नहीं बल्कि प्रत्येक प्रतिभावान विद्यार्थी की है- कृष्णा पटैल

Ravi Sahu

Leave a Comment