Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना खनियाधाना में17 वर्षो से लगातार फरार10,000 रुपये का इनाम घोषित किया बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा स्थाई वारंटी ,फरार, इनामी बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री देवेन्द्र सिह कुशबाह के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटी ,फरार, इनामी बदमाश के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशन के पालन दिनांक 12.05.2022 को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरारी इनामी बदमाश महेन्द्र यादव ग्राम सिनावल खुर्द मे अपने घऱ पर है उक्त सूचना पर मय फोर्स के ग्राम सिनावल खुर्द पहुचा तो आऱोपी महेन्द्र सिह यादव पुत्र बहोरन सिह यादव उम्र 53 साल का घर पर मिला जिसके कब्जे से एक बारह वोर दोनाली बन्दूक व छः जिन्दा राउण्ड व 17 खाली खोखे मय कमर पट्टे के जप्त किये गये आरोपी वर्ष 2002 मे ग्राम सिनावल खुर्द मे लगातार तीन हत्याओ की बारदात को अंजाम देकर क्षेत्र मे सनसनी फैला दी थी वर्ष 2003 मे उक्त आरोपी को हत्या के आरोपी मे आजीबन कारावास की सजा से दण्डित किया गया था वर्ष 2005 से हत्या के मामले मे जेल ग्वालियर से पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था जिसका माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर से वर्ष 2005 से गिरफ्तारी वारंट लम्बित चल रहा था आरोपी करीव 17 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था आरोपी के विरूध्द हत्या , हत्या का प्रयास , लूट , डकैती की तैयारी , अवैध हथियार ऱखने , चोरी के कुल 23 अपराध पंजीबध्द है । आरोपी के कब्जे से विना लाइसैसी वारह बोर बन्दूक व छः जिन्दा कारतूस व 17 खाली खोखे मिलने पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 254/2022 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि केपी शर्मा , उनि मनोज सरयाम ,सउनि सुकल मरावी ,सउनि पुरुषोत्तम , सउनि जगदीश पारासर , आर. 211 लालसिह , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 1046 बलराम अहिरवार ,आर. 621 बनवारी भिलाला , आर. 408 धर्मेन्द्र कुशबाह ,आर. 857 धर्मेन्द्र किरार , आर. 671 रवि वाथम ,आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर, आर0 855 हरीकृष्ण जाट, आर0 676 कुलदीप, सै 208 रामनिवास , सै 91 जगदीश गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी द्वारा सभी अधिकारियो कर्मचारियो को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Related posts

जीवनम् स्वास्थ्य शिविर आज हरदा, जोगा, लोधियाखेड़ी व महागांव में आयोजित होगा  

Ravi Sahu

पर्युषण महापर्व के समापन पर पिपरई दिगंबर जैन समाज का निकला चल समारोह

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने निर्मार्णाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

गौर उत्सव के पांचवे दिन पर हुआ सेमीनार, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र छात्राओं ने बनगीय अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्टों में वाहनों जांच

Ravi Sahu

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

Ravi Sahu

Leave a Comment