Sudarshan Today
NARSHINGHPUR

रास्ते कितने भी कठिन हों… लेकिन हम आप तक हर हाल में पहुंचेंगे

दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्र आदिवासी बड़ागांव में मतदान सम्पन्न कराने पहाड़ों पर पैदल चला मतदान दल

नरसिंहपुर– “रास्ते कितने भी कठिन हों… लेकिन हम आप तक हर हाल में पहुंचेंगे…” ऐसा ही वाक़या गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव में मतदान दलों के चुनौती बनकर सामने आया है। इस चुनौती को मतदान दल स्वीकार कर मतदान दल निर्भिक रूप से मतदान सम्पन्न कराकर लौटेगा।

 

लोकसभा निर्वाचन- 2024 दौरान होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ज़िले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के 710 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर तो आसानी से पहुँचा जा सका किंतु कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं, जहां जाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण है। एक ऐसा ही मतदान केंद्र गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 226 बड़ागांव का है। यह गांव सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित है। बड़ागांव पहुँचने का मार्ग काफी दुर्गम है। इस गांव में जाने के लिए लगभग 9 किलोमीटर ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए पैदल चलकर जाना पड़ता है।

 

बड़ागांव के पीठासीन अधिकारी श्री डम्मल सिंह पटैल बताते हैं कि यह गांव काफी दुर्गम स्थान पर है, जहां कोई वाहन नहीं जा सकते।यहाँ कुल 696 मतदाता है जिसमे 356 पुरुष एवं 340 महिला मतदाता है।ऐसे स्थान पर खच्चर एवं घोड़ों की मदद से मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचे। मतदान अधिकारी बताते हैं कि बड़ागांव के मतदान केन्द्र में मतदान दलों को रहने, खाने व अन्य सुविधायें जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई थी। लोकतंत्र के इस महापर्व मतदान का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। मतदान दल ने आदिवासियों को अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।

Related posts

मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा जयंती के अवसर पर सपरिवार सतधारा पहुँचकर की पूजा अर्चना

Ravi Sahu

पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री पटेल का 16 फरवरी को जिले के प्रवास पर

Ravi Sahu

ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

एस.व्ही.एन.स्कूल केरपानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में 212 महिलाओं की हुई स्वास्थ जांच

Ravi Sahu

पत्रकार अधिकार पदयात्रा का आभार एवं सम्मान समारोह संपन्न

Ravi Sahu

पिता और बेटे के जघन्य हत्याकाण्ड को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन विश्वकर्मा समाज ने की आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment