Sudarshan Today
NARMDAPURAM

ग्रामीण पर्यटन ग्राम छेड़का के होमस्टे में स्टारगेजिंग प्रशिक्षण जारी

 

संवाददाता नर्मदापुरम

नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ,जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के सहयोग से स्टारगेजिंग इंडिया के माध्यम स्टारर्गेजिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सोहागपुर के अनुविभागीय अधिकारी बृजेंद्र रावत एवं जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर भी अपनी उपस्थित दे चुके हैं। वर्तमान में 27 विद्यार्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं यह प्रशिक्षण 12 मई तक चलेगा ,स्टारगेजिंग प्रशिक्षण के माध्यम से मढ़ई के आसपास के क्षेत्रों के युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने की पहल मध्य प्रदेश पर्यटन टूरिज्म बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है । यह प्रशिक्षण छेडका पर्यटन गांव के होमस्टे में एक महीने तक थ्योरी क्लासेस के माध्यम से दिया जा रहा है एवं प्रैक्टिकल सेशन के द्वारा टेलिस्कोप में माध्यम से ग्रह नक्षत्र एवं तारामंडल के बारे में संपूर्ण जानकारी से दिया जा रहा है। स्टारगेजिंग इंडिया के प्रमुख निशांत जी ने बताया कि एस्ट्रो गाइड शिविर में स्थानीय युवाओं को खगोल विज्ञान की जानकारी दी जा रही है है। रात्रि दरमियान दिखने वाले तारे, नक्षत्र, राशि, ग्रह, तारा मंडल के बारे में बताया जा रहा है। खगोल विज्ञान हमारा प्राचीन विज्ञान है। हमारा कैलेंडर, हमारी संस्कृति, पौराणिक कथाएं खगोल से जुड़ी हुई है। आज कल शहरों एवं बड़े गांवों में लाइट प्रदूषण की वजह से बहुत कम तारे दिखते हैं तब स्टारगेजिंग इंडिया के द्वारा पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन की सहायता से मध्य प्रदेश के विभिन्न प्रवास स्थलों पर एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु प्रयास किए जा रहें है। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के पर्यटन प्रबंधक द्वारा बताया गया कि पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं है जिसमे पर्यटकों के सर्च स्थानीय लोगो को भी लाभ मिलेगा। इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के क्षेत्र कार्यकारी पिनाकी नायक ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ई के छेडका, ढाबा एवं ऊर्दन गांव में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत होमस्टे बनाये जा रहै है जिसके माध्यम से पर्यटक आदिवासी गांव के रहन-सहन संस्कृति परंपरा आदि से रूबरू हो पाएंगे एवं ग्रामीण संस्कृति एवं स्थानीय व्यंजनों का लुफ्त उठा पाएंगे जिसके माध्यम से स्टार गेजिंग के द्वारा यहां के युवक युवतियों को रोजगार का एक अच्छा मौका व अवसर मिल पाएगा साथ ही मढ़ई एवं पर्यटन गांव में आने वाले पर्यटक स्टारगेजिंग के आनंद उठा पाएंगे।ओर नया अनुभव ले पाएंगे ।

Related posts

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर का किया आयोजन

Ravi Sahu

आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर नजर अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी स्तर पर दर्ज समस्त बच्चों की समग्र आईडी बनवाने की कार्यवाही पूर्ण करें : कलेक्टर श्री सिंह 

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रादेशिक एवं साधारण सभा की हुई बैठक 

Ravi Sahu

भारी वर्षा की दृष्टिगत अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

Ravi Sahu

समेरिटंस एनसीसी केडिट्स ने पृथ्वी दिवस मनाया

Ravi Sahu

Leave a Comment