Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चुनाव के लिए कांग्रेस एक जुटता के साथ तैयार 

कांग्रेस की एकता से भाजपा में घबराहट -रिंकू टाक l

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेन्स को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक अजय रघुवंशी और सुरेंद्र सिंह ने संबोधित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा ,लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस एकजुटता के साथ तैयार है। कांग्रेस की एकता से भाजपा में घबराहट का माहौल है। भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का कार्यकाल असफलताओं का कार्यकाल है उनके कार्यकाल में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में विशेष कर बुरहानपुर जिले में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं।भाजपा प्रत्याशी को जनता के सामने अपने कामों का हिसाब रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजा है तब तब कांग्रेस के सांसदों ने बुरहानपुर जिले को विकास के मार्ग पर आगे लेकर गए हैं। मौजूदा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी की पांच न्याय की गारंटी का विजन लेकर जनता के समक्ष पहुंची हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पूर्व महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा कि भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के माध्यम से जनता का ध्यान बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से हटाना चाहती है लेकिन सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलकर खंडवा लोकसभा में भाजपा को हराने का काम करेंगे।पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पार्टी में बहाल किए गए सभी कांग्रेसियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह किया कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल जी को जिताने के लिए समर्पण की भावना के साथ पार्टी हित में कार्य करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक के साथ पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ,ओम जी पारीक ,डॉ तारिक, पापा सेठ ,हामिद काजी ,अजय रघुवंशी, कैलाश यावतकर, मतीन अजमल युसूफ बख्श, हर्षित ठाकुर ,कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ,आशीष भगत, निखिल खंडेलवाल, आलोक मिश्रा, साजिद अंसारी अकिल औलिया ,उबेद शेख , इमरान खान, वाजिद खान मौजूद थे।

शेख रुस्तम, प्रवक्ता

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर

Related posts

प्रवेश उत्सव प्रतिभा सम्मान और विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

हत्‍या के अज्ञात आरोपी का पता कराने में मदद पर तीस हजार रुपये ईनाम उद्घोषणा : एडीजीपी डी.सी.सागर

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान अंतर्गत लाड़ली_लक्ष्मी_योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

भ्रष्टाचार की ‘रेत’ पर फिसलते अधिकारी, सरकार की नाक के नीचे बालू माफियाओं का ‘ओवरलोड’ खेल जारी

Ravi Sahu

एडवोकेट हेमेंद्रसिंह बगेड़िया जालोर विधानसभा संयोजक एवं सुथार सह संयोजक बने 

Ravi Sahu

सुकली गांव के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पेश की गई मिशाल

Ravi Sahu

Leave a Comment