Sudarshan Today
MANDLA

एकलव्य छात्रावास में अधीक्षक द्वारा टायलेट साफ कराने का आरोप झूठा लगाने वाला छात्र निकला मानसिक विकलांग

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। जिले के बिछिया विकासखण्ड अंतर्गत सिझौरा के एकलव्य आदर्श बालक छात्रावास सिझौरा क्रमांक 01के छात्र द्वारा अधीक्षक के गायब रहने तथा छात्रावास के बच्चों से टायलेट साफ कराने को लेकर विडियो वायरल किया गया था मामले को लेकर वहां के छात्र एवं अधीक्षक रमेश प्रसाद आयाम द्वारा जानकारी दी गई कि एकलव्य आदर्श बालक छात्रावास सिझौरा क्रमांक में छात्रों को समय पर भोजन, नाश्ता मिलता है तथा अधीक्षक द्वारा बच्चों का बराबर देख-रेख किया जाता है, एकलव्य छात्रावास के छात्रों द्वारा बताया गया कि अधीक्षक हर समय छात्रावास के बाजू में अधीक्षक आवास में रहते हैं और हमेशा हमारी केयर करते हैं तथा बच्चों से अनावश्यक कोई काम अथवा श्रमिक कार्य नहीं कराया जाता है।
पिता ने बताया छात्र मानसिक रूप से विकलांग है
विगत दिनों एकलव्य आदर्श बालक छात्रावास सिझौरा क्रमांक 01 के छात्र द्वारा अधीक्षक के खिलाफ आरोप को लेकर अधीक्षक रमेश प्रसाद आयाम द्वारा बताया गया कि छात्र के पालक पिता द्वारा छात्र के मानसिक रूप से विकलांग होने का प्रमाण पत्र जमा किया गया है जिसमें आरोप लगाने वाले छात्र के पिता ने बताया है कि मेरे बेटे को बीच-बीच में मानसिक झटके अथवा दिमागी संतुलन बिगड़ जाने से वह अनावश्यक एवं गलत आरोप-प्रत्यारोप लगाता है।
इस तरह उक्त जानकारी एवं प्रमाण पत्र से यह स्पष्ट होता है कि छात्र द्वारा टायलेट साफ कराने,अधीक्षक के गायब रहने एवं शारीरिक श्रमिक का शोषण किए जाने वाले आरोप-प्रत्यारोप निराधार है।
इनका कहना है———-
01-हमें छात्रावास में समय पर भोजन नाश्ता मिलता है तथा अधीक्षक सर यही रहते हैं और हमारा बहुत अच्छे से केयर करते हैं।
मूलचंद उइके छात्र
एकलव्य आदर्श बालक छात्रावास सिझौरा।
02-किये गये वीडियो वायरल अनुसार जिस छात्र द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह निराधार है।छात्र मानसिक रूप से विकलांग है।
रमेश प्रसाद आयाम
अधीक्षक
एकलव्य आदर्श बालक छात्रावास सिझौरा।

Related posts

तहसीलदार और थाना टिकरिया प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

Ravi Sahu

चुटका परियोजना के सौजन्य से जिले को मिली 9 एम्बूलेंसों की सौगात*

Ravi Sahu

दूषित पानी पीने को मजबूर बैगा जनजाति

Ravi Sahu

मानव अधिकार फाउंडेशन ने जेल परिसर में किया सुंदरकांड

Ravi Sahu

ग्राम पलेहरा के कोटवार ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर किया आत्म हत्या

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारियों का जायजा

Ravi Sahu

Leave a Comment