Sudarshan Today
Other

पांढुरना शहर के हर कोने में चल रहा आईपीएल का सट्टा,लगा रहे लाखो का दांव शहर में आईपीएल का सट्टा चल रहा बड़े पैमाने में

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना शहर में खुलेआम चल रहा आईपीएल सट्टा शहर के सट्टेबाजो के जुड़े है बड़े तार , हर दिन लाखों का लग रहा दांव विश्व का सबसे बड़ा लीग इंडियन प्रिमियर लीग आईपीएल का आगाज हो चुका है। आईपीएल के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सट्‌टेबाज पूर्ण रूप से सक्रिय हो गये हैं। सट्टा खिलाने वालों का तार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जुड़ा है। मैच में कौन टॉस जीतेगा, कौन हारेगा, टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करेगी या क्षेत्ररक्षण, मैच कौन जीतेगा या हारेगा पर रुपये का दांव लगाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि इसकी चर्चा शहर के चौक चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकानों पर भी हो रही है।खास बात तो यह है कि जो कि सटोरियों के लिए भी कमाई का एक मौका साबित हो रहा है । सूत्रों के अनुसार प्रत्येक मैच में शहर के सटोरियों द्वारा 1 करोड़ से अधिक की सट्टेबाजी की जा रही हैं और सीजन शुरू होने से समाप्त होने तक सट्टे में खाईबाजी व लगाईबाजी का आँकड़ा सवा साै करोड़ से अधिक का होना बताया जा रहा है। इस पूरे कारोबार को शहर के करीब सेकड़ो बुकियों द्वारा भूमिगत होकर या फिर शहर के बाहर से या दूसरे शहर में बैठकर तक संचालित किया जा रहा है। इसमें हारने वाले कई परिवार तबाह हुए, लेकिन मर्यादावश अब तक कोई पुलिस के सामने नहीं आया। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की कड़ाई को देखते हुए आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले ही कई बड़े बुकी शहर छोड़कर चले गए थे। इन सटोरियों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि वे दूसरे शहरों में बैठकर यहाँ हर मैच में सट्टेबाजी करते हैं। इसके लिए इन सटोरियों द्वारा करीब कुछ छोटे बुकियों को लाइन बाँटी गई हैं। उनके द्वारा करीब डेढ़ से दो हजार अन्य ग्राहक तैयार किए गए हैं जिनके जरिए पूरा कारोबार आसानी से संचालित हो रहा हैं। वहीं सटोरियों द्वारा ग्राहकोंं को चुकारा करने के लिए जहाँ आनलाइन भुगतान किया जाता हैं, वहीं दूसरे शहरों में हवाला के जरिए भुगतान किया जाता है। लोकल स्तर पर इस काम के लिए कमीशन एजेंट भी नियुक्त किए गए हैं जो कि हार-जीत की रकम वसूली करने व भुगतान करने में जुटे रहते हैं।

Related posts

खिलते कमल अभियान को लेकर ली गई युवाओं की बैठक

Ravi Sahu

अखिल भारतीय बलाई महासभा के अध्यक्ष का आष्टा पहुंचने पर कई स्थानों पर किया स्वागत

Ravi Sahu

किस्को की बेटी सना परवीन ने इंटरमीडिएट के साइंस संकाय में 94.6%अंक हासिल कर छठा स्टेट टॉपर बनी

Ravi Sahu

ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकराई बस, 15 घायल 9 यात्री गंभीर घायल

Ravi Sahu

कार और टृक की भिड़ंत पूर्व प्रधान के बेटे की मौत

Ravi Sahu

जैतपुर निर्वाचन प्रेक्षक ने किया विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment