Sudarshan Today
rajgarhमध्य प्रदेश

अनियंत्रित होकर पलटा भूसे से भरा ट्रैक्टर,लगा जाम।

 

 

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला प्रशासन ने भले ही जिले के बाहर जाने वाले पशु चारे पर प्रतिबंध लगा रखा हो लेकिन इसका असर भूसे के दलालों व्यापारियों पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है ।पिछले वर्ष से लेकर गेहूं की कटाई तक जिले में हुई भूसे की कमी को किसान अभी तक भूल भी नहीं पाया है क्योंकि अपने मवेशियों को खिलाने के लिए गेहूं का भूसा इतना महंगा तक बिक गया कि उस रेट में पशुओं को सीधे अनाज खिलाया जा सके।वहीं सबसे बड़ी दिक्कत यह भी रही कि महंगाई के साथ ही इसकी कमी इतनी हो गई थी की मिलना भी मुश्किल हो रहा था।जैसे तैसे गेहूं की फसल निकालने के बाद किसानों के पास यह भूसा वापस पहुंचा है लेकिन दलालों के माध्यम से होने वाले परिवहन के कारण कहीं फिर से जिले की गौशालाओं के साथ ही छोटे-छोटे किसानों को महंगाई के साथ ही भूसे की कमी की मार ना झेलनी पड़े इसके लिए लगातार हो रहे ओवरलोडिंग परिवहन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए। बुधवार को बाईपास से गुजर रहे भूसे से भरे हुए एक ओवरलोडिंग ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर पुरोहित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर ही पलट गया।बताया जा रहा है कि चलते ट्रैक्टर में पहले उसका त्रिपाल खुला उसके बाद अनबैलेंस होते हुए ट्राली पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई वहीं थोड़ी देर के लिए जाम भी लगा और रास्ते से गुजर रहे वहान ,जेसीबी आधी के माध्यम से ट्राली को सीधा कराते हुए पुलिस ने यातायात दुरुस्त करवाया।

Related posts

जयप्रकाश होटल के दरवाजे में फंसा हुआ मिला युवक का शव 

Ravi Sahu

पथरिया महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान पर व्याख्यानमाला आयोजित

Ravi Sahu

महाकाल लोक का लोकार्पण गैरतगंज तहसील के पाटन में स्थित है नीलकंठेश्वर धाम  लगभग 500 साल पहले खुदाई के दौरान मिला था 11सौ रूद्रधारी शिवलिंग 

Ravi Sahu

शहर में यातायात सुगम बनाने एवं लोगों को अकारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने उतरा प्रशासन सड़क पर

Ravi Sahu

पुरुस्कार वितरण के साथ रामलीला का समापन

Ravi Sahu

संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला में आयोजित फनफेयर के आयोजन में सम्मिलित

Ravi Sahu

Leave a Comment