Sudarshan Today
Other

नगर पालिका परिषद के सफाई मित्रों का सराहनीय कार्य, मंदिरों से निकलने वाले फूलों,पत्तों से सुगंधित हर्बल गुलाल किया तैयार

सागर/खुरई। नगर पालिका परिषद खुरई की स्वच्छता टीम अपने नवाचार के कार्यों से फिर चर्चा में है, पिछले महीनों में गोबर से लकड़ी बनाकर अलग तरह का शानदार उत्पाद बनाया था, अपने नित नवाचार पर कार्य करते हुए अब नगर पालिका की स्वच्छता टीम के सफाई मित्रों ने सुगंधित देशी हर्बल गुलाल अबीर तैयार किया है। जो दुष्परिणाम रहित है कोई साइड इफेक्ट्स नही है, साथ ही बाजारों में मिलने वाले गुलाल अबीर से कई गुना सस्ता और केमिकल मुक्त, रासायनिक मुक्त एवं त्वचा के लिए भी अनुकूल है।
स्वछता नोडल अधिकारी उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारी स्वच्छता टीम ने नवीन नवाचार करते हुए मंदिरों से निकलने वाले से फूलों को इकट्ठा किया, उन्हें सुखाया मिक्सी से पीसकर पाउडर तैयार किया। वहीं टेसू के फूल भी लाकर उनका रंग तैयार किया गया। फूलों के पाउडर को आरारोट आटा, टेलकम पाउडर में मिलाकर गुलाल, रंग तैयार किया गया बाजार में वाहन से संदेश भी दिया गया कि होली में हर्बल गुलाल का उपयोग करें। जिससे त्वचा सुरक्षित रहे, बीमारियों से बचा जा सके त्योहार का आनंद भी आए होली के पर्व के लिए सफाई मित्रों ने पहले से तैयारी की थी इन फूलों से नगर पालिका अभी अगरबत्तियां बना रहीं थी। होली के लिए फूलों का इस्तेमाल कर सफाई मित्रों ने रंग, गुलाल बनाया इसे पैकेट में पैक किया गया और लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, लोग भी यह गुलाल खरीद रहे हैं। सफाई मित्रों ने बताया कि फूलों से रंग, गुलाल बनाना नया अनुभव था पहली बार इस काम को कर रहे थे लेकिन जब हर्बल सुगंधित गुलाल बनकर तैयार हुआ बेहतर परिणाम हासिल हुए और मेहनत सफल हुई। अब इसे लोगों तक पहुंचाना है इसके लिए निकाय क्षेत्र के वार्डों में स्टाल लगाकर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। हम सभी निकाय क्षेत्र वासियों से आग्रह करते हैं की हमारे देशी हर्बल गुलाल का ही उपयोग करें।

Related posts

स्वास्थ व महिला एवं बाल विकास विभाग की समन्वय बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हुआ वृहद वृक्षारोपण

asmitakushwaha

होलिया मे उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में.. श्री खाटूश्याम संग फाग महोत्सव – भजन संध्या में जमकर उड़ा गुलाल – हुई फूलों की होली..

Ravi Sahu

महिलाओं ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ

Ravi Sahu

वार्षिक उत्सव, मेरे घर आए राम,, शिशु मंदिर आनंद नगर खंडवा में वार्षिक उत्सव का हुआ रंगारंग कार्यक्रम

Ravi Sahu

लक्ष्य निर्धारण से ही मिलती है सफलता -ममार

Ravi Sahu

Leave a Comment