Sudarshan Today
Other

वार्षिक उत्सव, मेरे घर आए राम,, शिशु मंदिर आनंद नगर खंडवा में वार्षिक उत्सव का हुआ रंगारंग कार्यक्रम

सुदर्शन टुडे संवाददाता

शंकर सिंह सोलंकी

खंडवा वर्ष के अंत में सभी स्कूल कॉलेज में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित होते हैं। शिशु मंदिर आनंद नगर खंडवा में वार्षिक उत्सव मेरे घर आए राम थीम पर आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ,श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर खंडवा एवं खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तंनवे , रही समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मेरे घर आए राम वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खंडवा विभाग के विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी को लोवंशी रहे , अपने अपने उद्बोधन में श्री लोवंशी ने कहा कि भारत के प्रत्येक भैया राम में छुपा है। हमारी शिक्षा भारत की शिक्षा है, जिससे संपूर्ण भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं। अध्यक्ष उद्योधन विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष पवन दीक्षित द्वारा रखा गया तत्पश्चात समिति सचिव रवींद्र चांडक द्वारा विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात भैया बहनों ने अपनी प्रस्तुतियां द्वारा सबका मन मोह लिया, कार्यक्रम की थीम,मेरे घर आए राम, कार्यक्रम के अंत में ऐसा प्रतीत हो रहा था। मानव सर विद्यालय अयोध्या धाम बन गया हो, अंत में राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ सभी का आभार संस्था प्राचार्य देवेंद्र जोशी द्वारा माना गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य जितेंद्र सोमानी एवं विद्यालय की छात्रा रितिका गोट द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती वंदना बर्वे एवं विजेता बिल्लौर दीदी रही इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष, चंद्रशेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष तेजकरण पवार, सह सचिव अमृता पाल, चावला समिति सदस्य डॉक्टर शिव शंकर गुर्जर, रवि चौरे, सुनील जैन प्रधानाचार्य पुष्पा रायकवार, शाहिद समस्त आचार्य परिवार परिवार और 600 अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts

मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

जैन मिलन परिवार ने धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार चारों ओर उड़े रंग और गुलाल

Ravi Sahu

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने किया जनसंपर्क , नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत 

Ravi Sahu

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयास से साई नगर शिर्डी,- कालका सु फास्ट का मिला स्टापेज़..

Ravi Sahu

पुलिस थाना राजपुर द्वारा संवेदनशील क्षेत्रो की कराई ड्रोन से की सर्चिंग

Ravi Sahu

भगवान से बढ़कर कोई और सुख और संपदा नहीं भागवत सुनने से होता है कल्याण = किशोरी वैष्णवी गर्ग

Ravi Sahu

Leave a Comment