Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

समय-सीमा की बैठक संपन्न ई-केवायसी में प्रगति लाना सुनिश्चित करे- कलेक्टर सुश्री मित्तल समय सीमा पत्रकों का निराकरण समय पर किया जायें

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर/20 मार्च, 2024/-आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने नक्शा तरमीम और ई-केवायसी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें, लगातार कैंप आयोजित कर मॉनिटरिंग की जाये। निर्देश दिये गये कि बड़ी पंचायतों एवं स्थलों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये। काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाये।
बैठक में समय-सीमा पत्रकों की बारी-बारी से समीक्षा की गई, निर्देश दिये गये कि, निर्धारित समय में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाये एवं लंबित शिकायतों का भी निराकरण किया जाये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने समस्त विभागों के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नल जल कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित एवं शिकायतों के निराकरण में प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

लटेरी मे 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद।

Ravi Sahu

शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण और उपकरणों के लिए पंजीकरण किए गए

sapnarajput

भोपाल की संस्था सकारात्मक सोच की टीम ने गणेश मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान*

Ravi Sahu

मालवीय बलाई समाज के लोगों द्वारा कबीर आश्रम गणेश मंदिर पर किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

समाचार पत्र में प्रकाशित न्यूज व फोटो के विषय में उच्च स्तरीय सधन जॉच प्रथम दृष्टया धारा 354, 354(क) भादवि का अपराध घटित करना पाया गया है। जांच दल द्वारा स्पष्ट किया गया।

Ravi Sahu

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का सेक्टर बैठक हुई संपन्न

asmitakushwaha

Leave a Comment