Sudarshan Today
ganjbasodaOther

बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, ऑल इंडिया गेट परीक्षा में प्राप्त किया तीसरा स्थान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करेगा नगर गौरव कुलसुम जेेहरा का सम्मान

बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, ऑल इंडिया गेट परीक्षा में प्राप्त किया तीसरा स्थान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करेगा नगर गौरव कुलसुम जेेहरा का सम्मान

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

कुछ पाने का जज्बा हो और हौंसले बुलंद हो तो वह सब आप पा सकते हैं जो आप चाहते हैं। ऐसी ही चाहत को पाया है नगर की बेटी कलसुम जेहरा नकवी ने, जिन्होंने अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा गेट ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। जबलपुर कॉलेज से बीटेक कर चुकी कुलसुम ने हमसे बातचीत करते हुए बताया कि बीटेक थर्ड ईयर के दौरान उन्होंने गेट परीक्षा दी और उसमें भी वह सफल रही परंतु जनरल कैटेगरी की होने के कारण उन्हें पसंदीदा इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं मिल पाया। इसके बाद 1 वर्ष का ड्रॉप कर पुनः गेट की तैयारी की और इस बार जनरल कैटेगरी में अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उनके मार्गदर्शन जबलपुर कॉलेज के प्रोफेसर अविनाश कुमार गौतम एवं मम्मी पापा को दिया। उन्होंने बताया कि मम्मी पापा ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया और सपोर्ट किया। कुलसुम ने बताया कि इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की और घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी की। अब मैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर अपने पापा का सपना पूरा करूंगी। नगर के वार्ड क्र. 7 निवासी शासकीय शिक्षक शमशेर अली नकवी भी चाहते हैं कि उनकी बेटी यूपीएससी परीक्षा भी अच्छे नंबरों से पास कर नगर का एक बार फिर गौरव बढ़ाये।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करेगा विशेष सम्मान गेट परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कुलसुम जेेहरा नकवी की इस उपलब्धि पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने बिटिया का मंच द्वारा विशेष सम्मान करने की बात कहते हुए कुलसुम एवं परिजनों को मुबारकबाद दी और कहा अल्लाह के नबी का फरमान है इल्म हासिल करो चाहे इसके लिए विदेश जाना पडे। इल्म शिक्षा ही वो जरिया है जिससे हम दुनिया और आखिरत दोनो बना सकते है। बेटियों को पढाओं और मुल्क कौम का मुसतकबिल बनाओं। कुलसुम नकवी को उनके मित्रों, शुभचिंतको सहित अनेक लोगो ने बधाई देते हुए शुभकामनायें दी है।

Related posts

शालाओं में मनाया गया प्रवेश उत्सव, बालसभा में दी छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियां

Ravi Sahu

दशलक्षण पर्व नैमित्तिक पर्व है ,मुनि सागर महाराज

Ravi Sahu

ईव्हीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम के लिए दो-दो प्रभारी अधिकारी नियुक्त

Ravi Sahu

यह महोत्सव शिवरात्रि के अवसर पर शुरू हो रहा है, इसलिए इसको नोहलेश्वर महादेव महोत्सव का नाम दिया गया-संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी

Ravi Sahu

स्वच्छता टीम सहित सहयोगी संस्था के कार्यकर्ताओं ने बड़े तालाब सहित मंदिर पर उपस्थित होकर की घाटों की सफाई

Ravi Sahu

बारिश से बर्बाद किसानों की फसलें किसानों से मिले पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

Leave a Comment