Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खरगोन मे हुए दंगो मे इब्रेश उर्फ सद्दाम की हत्या के 5 दंगाई गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से संवादाता शाहिद खान की रिपोर्ट

खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्षो में पथराव आगजनी और हिंसा (दंगों) में इबरेश उर्फ सद्दाम खान की मौत के आरोप में पुलिस ने आज पांच आरोपीयो को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी फरार है। दरसहल 10 अप्रैल की रात भड़की हिंसा के बाद आंनद नगर में दो पक्षो में पथराव आगजनी की घटना के बाद कपास मंडी आनंद नगर में 11 अप्रैल को इबरेश नामक नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की लाश मिली थी। शिनाख्त नही होने पर कर्फ्यू के चलते पोस्टमार्टम कराकर शव को इन्दौर फ्रीज मे रखने के लिये भेज दिया गया था। 14 अप्रैल को कोतवाली थाने में परिजनो ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हरकत में आई पुलिस ने परिजनो से इन्दौर में इबरेश की 17 अप्रैल को शिनाख्त कराने के बाद 18 अप्रैल को पुलिस ने परिजनों को शव सौपा था। इबरेश की मौत के बाद परिजनों में रोष था। पुलिस ने अज्ञात लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सिर पर चोट मौत का कारण बताया था। विवेचना के बाद आज पुलिस ने बडा खुलासा किया है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया की इबरेश की हत्या के आरोप में आनंद नगर इलाके के संदीप, दिलीप, अजय ,दीपक प्रधान और अजय कर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में तीन आरोपी फिलहाल फरार है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश नही है, धार्मिक उन्माद है। पथराव के चलते विभिन्न सबूतों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की गई और उन्हें आनंदनगर और रहीमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है की परिजनो ने भी हिंसा में मौत का आरोप लगाया था। 18 अप्रैल को इबरेश को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया था।

Related posts

प्राइम अकैडमी राजपुर ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस डॉक्टर मंसूरी ने दी जानकारी किया बच्चों का स्वास्थ्य का चेकअप

asmitakushwaha

रतनपुर जनपद क्षेत्र के ग्रामीण रोड़ बिजली से हो रहे परेशान रोड़ नही तो वोट नहीं का नारा लगाते पहुंचे तहसील कार्यालय

Ravi Sahu

कुटुंब मित्र बनकर करें समाज में काम : देवकी नंदन ठाकुर

Ravi Sahu

जैन धर्म के महाकुंभ का आयोजन होगा 16 फरवरी से 24 तक

sapnarajput

पुरुस्कार वितरण के साथ रामलीला का समापन

Ravi Sahu

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर परिसर में आज किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment