Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हत्‍या के अज्ञात आरोपी का पता कराने में मदद पर तीस हजार रुपये ईनाम उद्घोषणा : एडीजीपी डी.सी.सागर

 सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल।जनता से अपील की जाती है कि दिनांक 29.02.2024 से 01.03.2024 के दरम्‍यानी रात्रि में किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा रमदमन सिंह गोंड़ पिता सुखई सिंह गोड़, उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम डोम्‍हार थाना सीधी जिले शहडोल केे नाक और माथे पर प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्‍या कर दी गई, गले में गमछा कसकर चारपाई से बांध दिया गया और मृतक के ऊपर रजाई डाल दी गई। जिस पर सीधी थाने में अपराध क्र. 56/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है, आरोपी की गिरफ्तारी अत्यंत आवश्यक है। अत: अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सुरागरसी/पुलिस की मदद करें। इस प्रकरण में डी.सी.सागर, एडीजीपी शहडोल जोन द्वारा दिनांक 04.03.2024 को रूपये 30 हजार/- की ईनाम उदघोषणा की गई है और अपराध की फोरेंसिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से विवेचना हेतु समुचित निर्देश दिए गए हैं।प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये एडीजीपी डी.सी.सागर ने दिनांक 06.03.2024 को अपराध के घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण भी किया गया और थाना प्रभारी सीधी, एसडीओपी ब्यौहारी एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल को घटना स्थल का फोरेंसिक विशेषज्ञ, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ के द्वारा वैज्ञानिक एवं फोरेंसिक तथ्यों व साक्ष्यों का संकलन करने और फरियादी एवं परिजनों के कथन लेकर वैज्ञानिक दृष्टि से विवेचना करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतारसी/गिरफ्तारी के लिए डीसी सागर द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्र. 80(बी)(1) में दिये गये प्रावधानों के तहत उद्घोषणा आदेश जारी किया गया कि, जो व्यक्ति प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में सार्थक सूचना देगा या आरोपी की गिरफ्तारी कराने में पुलिस की मदद करेगा, प्रकरण में उस व्यक्ति को रूपये 30 हजार ईनाम देने की उद्घोषणा की है।

—-

Related posts

ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

21 ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने पदस्थ सिर्फ दो सब इंजीनियर

Ravi Sahu

*राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय में आज जनपद पंचायत की स्थाई समिति का किया गठन

Ravi Sahu

पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयास से बमौरी को एक और सिंचाई परियोजना की सौग़ात

Ravi Sahu

चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग की सफलता मिलने पर मां निम्बोली माता मंदिर समिति द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम खिरकिया को प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Ravi Sahu

Leave a Comment