Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दाम्पत्य जीवन की सफलता आपसी विश्वास में निहित है

माता सती ने अविश्वास के कारण भगवान श्री राम की परीक्षा ली – 108 श्री उद्धव दास महाराज
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। पति-पत्नी इस रिश्ते रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। जो विश्वास की शक्ति से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सुखी वही रह सकता है जो पति-पत्नी आपस में विश्वास रहे। जब प्रभु श्रीराम माता सीता के वियोग में वन-वन भटक रहे थे तब माता सती ने प्रभु राम की परीक्षा लेनी चाही। शिवजी के मना करने पर भी सती ने रामजी की परीक्षा लेने के लिए सीता का रूप बनाकर सामने आ गईं तब प्रभु श्रीराम ने माता कहकर प्रणाम किया। उक्त विचार शहर के चाणक्यपुरी में स्थित विश्वनाथपुरी में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन दिन 108 श्री उद्धव दास महाराज ने व्यक्त किए। देर रात्रि को आयोजित श्रीराम कथा में माता सती के चरित्र का प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि माता सती के अविश्वास के कारण भगवान राम की परीक्षा, शिव की अखंड समाधि, दक्ष प्रजापति के यज्ञ के विध्वंस तथा माता सती के देहत्याण की कथा के माध्यम से यह संदेश दिया कि दाम्पत्य जीवन में एक छोटा सा अविश्वास संबंधों को समाप्त कर देता है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा रात्रि आठ बजे से आरंभ होती है।
इस मौके पर संत श्री 108 श्री उद्धव दास महाराज ने कहा कि सभी देवी-देवताओं में एक मात्र भगवान भोलेनाथ ही ऐसे हैं जिनकी पूजा देवता, मनुष्य और असुर भी करते हैं। शास्त्रों और पुराणों के अनुसार शिव आदि देव हैं और सृष्टि के आरंभ से ही मनुष्य इनकी पूजा करता आ रहा है। इसका कारण यह है कि शिव के कुछ गुण ऐसे हैं जो इन्हें सामान्य मनुष्यों से जोड़ता है। शिव की लीला कथाओं में शिव के ऐसे गुण और चरित्र बताए गए हैं जो अन्य किसी देवता के नहीं हैं। शिव के यही गुण उन्हें सर्वसाधारण मुनष्य से लेकर � सती ने अविश्वास के कारण भगवान श्री राम की परीक्षा ली-108 श्री उद्धव दास महाराज
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर
सीहोर। पति-पत्नी इस रिश्ते रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं। जो विश्वास की शक्ति से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सुखी वही रह सकता है जो पति-पत्नी आपस में विश्वास रहे। जब प्रभु श्रीराम माता सीता के वियोग में वन-वन भटक रहे थे तब माता सती ने प्रभु राम की परीक्षा लेनी चाही। शिवजी के मना करने पर भी सती ने रामजी की परीक्षा लेने के लिए सीता का रूप बनाकर सामने आ गईं तब प्रभु श्रीराम ने माता कहकर प्रणाम किया। उक्त विचार शहर के चाणक्यपुरी में स्थित विश्वनाथपुरी में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन दिन 108 श्री उद्धव दास महाराज ने व्यक्त किए। देर रात्रि को आयोजित श्रीराम कथा में माता सती के चरित्र का प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि माता सती के अविश्वास के कारण भगवान राम की परीक्षा, शिव की अखंड समाधि, दक्ष प्रजापति के यज्ञ के विध्वंस तथा माता सती के देहत्याण की कथा के माध्यम से यह संदेश दिया कि दाम्पत्य जीवन में एक छोटा सा अविश्वास संबंधों को समाप्त कर देता है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा रात्रि आठ बजे से आरंभ होती है।
इस मौके पर संत श्री 108 श्री उद्धव दास महाराज ने कहा कि सभी देवी-देवताओं में एक मात्र भगवान भोलेनाथ ही ऐसे हैं जिनकी पूजा देवता, मनुष्य और असुर भी करते हैं। शास्त्रों और पुराणों के अनुसार शिव आदि देव हैं और सृष्टि के आरंभ से ही मनुष्य इनकी पूजा करता आ रहा है। इसका कारण यह है कि शिव के कुछ गुण ऐसे हैं जो इन्हें सामान्य मनुष्यों से जोड़ता है। शिव की लीला कथाओं में शिव के ऐसे गुण और चरित्र बताए गए हैं जो अन्य किसी देवता के नहीं हैं। शिव के यही गुण उन्हें सर्वसाधारण मुनष्य से लेकर �

Related posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया में मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ

Ravi Sahu

डिस्मेंटल की बाट जो रही है नगर के 70 साल पुरानी पानी की टंकी पानी की टंकी से वार्ड वासियों को है जानमाल का खतरा, वार्डवासियों व पार्षद पूर्व में दे चुके है निर्माण के लिए ज्ञापन*

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से होता है पापों का नाश

sapnarajput

*जिला दण्डाधिकारी श्री रत्नाकर झा मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई

Ravi Sahu

विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते ग्राम चिरौला के ग्रामीण परेशान 

Ravi Sahu

गणेश जी का हुआ विसर्जन

Ravi Sahu

Leave a Comment