Sudarshan Today
देश

14 मई को आयोजित की जाएगी वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत

नेशनल लोक अदालत के लिए जनजागरूकता में मीडिया की अहम भूमिका है – प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाए, इसके लिए उन्हें जागरूक करना आवश्यक है और जनजागरूकता लाने में मीडिया की अधिक भूमिका है।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद ने जानकारी दी कि गत् 12 मार्च 2022 को आयोजित वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत में गठित 24 खण्डपीठों से कुल 635 लंबित, 1973 प्रीलिटिगेशन प्रकरण एवं नॉन कम्पाउंडेबल प्रवृति के 56 प्रकरणों सहित कुल 2664 प्रकरणों का हुआ निपटारा, जिसमें 3910 व्यक्ति हुए लाभांवित, 14 करोड़ 26 लाख 49 हजार 750 रूपए के समझौता, अवार्ड हुए पारित हुए थे।
द्वितीय नेशनल लोक अदालत की व्यापक सफलता के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद द्वारा विस्तारपूर्वक रणनीति बनाकर सीहोर अंतर्गत समस्त न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक, विद्युत विभाग, नगरपालिका, बीएसएनएल, प्रशासनिक अधिकारियों, बीमा कंपनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं और क्लेमेंट के अधिवक्ताओं, स्थानीय पत्रकारों, सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों, ग्राम सचिवों, सरपंचों, रोजगार सहायकों, महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, विधि के छात्रों, पैरालीगल वालंटियर्स के साथ 50 बैठकें आयोजित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही विधिक जागरूकता शिविरों, शहर के सुलभ दृश्य स्थानों पर फलेक्स बैनर, प्रचार-प्रसार रथ व पैरालीगल वालंटियर्स के द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नेशनल लोक अदालत का वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद सम्बंधी व अन्य सिविल प्रकरण सहित अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे जाएंगे तथा विधुत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बीएसएनएल विभाग से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे जाएंगे। नगर पालिका के जलकर, संपत्तिकर एवं अन्य कर तथा विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में नेशनल लोक अदालत में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने अपील की है कि लोक अदालत जैसे राष्ट्रीय आयोजनों में सभी नागरिकों को राष्ट्रहित में भाग लेकर लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री सुरेश सिंह उपस्थित थे।

Related posts

बाबा के बुलडोजर के साथ निकली भाजपा की विजय रथ यात्रा

asmitakushwaha

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हितचिंतक अभियान प्रारंभ

Ravi Sahu

सार्थक जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलकान्त शुक्ला जी ने देश की पंद्रहवें राष्ट्रपति के रूप में मा. द्रोपति मुर्मू जी को जीत की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी

asmitakushwaha

गरीबों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, प्यार और अपनेपन की मिसाल दे गाया त्योहार* पुलिस ने मिठाई खिला कर दिया संदेश।

Ravi Sahu

जनपद बलिया के सातों विधानसभा का हाल

asmitakushwaha

भारत रत्न डां. भीमराव अम्बेडकर का 131 वां जन्म जयन्ति महोत्सव सम्पन्न।

asmitakushwaha

Leave a Comment