Sudarshan Today
देश

भारत रत्न डां. भीमराव अम्बेडकर का 131 वां जन्म जयन्ति महोत्सव सम्पन्न।

रामसुख मेघवंशी आमेसर (आसीन्द) डाॅ. भीमराव अम्बेडकर साहब के 131वां जन्म जयंती महोत्सव केम्ब्रिज आई टी आई काॅलेज के पास ग्राउंड में मनाया गया। महोत्सव समारोह के अध्यक्षता जगराम गुर्जर (प्रोफेसर) थे। अध्यक्षता करते हुए गुर्जर ने कहा कि जब तक विचारों में परिवर्तन नहीं होगा तब तक सामाजिक परिवर्तन सम्भव नहीं होता है इसलिए बहुजन समाज में वैचारिक क्रांति की जरूरत है। समारोह के मुख्य अतिथि देवी लाल साहू नगर पालिका आसीन्द के चैयरमैन थे। चैयरमैन साहू आसीन्द बस स्टैंड पर भीमराव अम्बेडकर सर्किल एवं मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया। मुख्य वक्ता अंकित यादव प्रोफेसर थे, उन्हें संविधान को बचाने के लिए हमें जागरूक होकर संकल्प लेने की जरूरत है संविधान बचेगा तो हम बचेगा यही हमारा मिशन है।
इस अवसर पर आसीन्द प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल खटीक ने हर पंचायत में बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद मेघवंशी ने महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन पर प्रकाश डाला। बहुजन समाज के विभिन्न पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पिंटू रेगर,कैलाश पहाड़िया, हीरालाल मेघवंशी,सम्पत रेगर, भागीरथ रेगर, विनोद खटीक, मुकेश रेगर रामसुख मेघवंशी आमेसर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

यूक्रेन में फंसे बच्चों के माता- पिता, अभिभावक एवं संबंधी तत्काल कंट्रोल रूम में दें जानकारी

asmitakushwaha

साकेत नगर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

करंजिया में सहायक यंत्री के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ इंजीनियर्स ने खोला मोर्चा

asmitakushwaha

विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हितचिंतक अभियान प्रारंभ

Ravi Sahu

मौत के ढाई महीने बाद लगा वैक्सीन का दूसरा डोज: मृतक के पोते ने पूछा- स्वास्थ्य विभाग दादी को वैक्सीन लगाने स्वर्ग कब गया? विभाग बोला- टेक्निकल ऐरर

Admin

Leave a Comment