Sudarshan Today
Other

बीआरसी जबेरा की राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट में राज्य स्तर पर शानदार उपलब्धि,

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

जनपद शिक्षा केन्द्र जबेरा की एक और शानदार उपलब्धि भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2023 में जनपद शिक्षा केन्द्र जबेरा मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में जनपद शिक्षा केन्द्र जबेरा से 114 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये। जो कि राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबेरा बीआरसी प्रमेन्द्र वैध एवं टीम को राज्य शिक्षा केन्द्र एवम जिला शिक्षा केन्द्र दमोह से वधाई शुभकामनाएं दी गई है । बीआरसी प्रमेंद्र वैध के मार्गदर्शन में निरंतर यूडाइस प्लस ,ओलंपियाड, एनएएस जैसे अनेक कार्यों में जबेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि का श्रेय बीआरसी द्वारा पूरी टीम को दिया है , जिसमें बीएसी विनोद बाजपेयी , श्रीमती स्वाती सोनी मेडम,भगवत तिवारी, बलराम सिंह , डीएस ठाकुर,देवेन्द्र मिश्रा, जनशिक्षको में जगदेव सिंह ,देवेन्द्र सिंह,रघुबीर प्रसाद अहिरवाल, जनशिक्षक बनवार , बलराम चौबे, दुर्गेश चौहान, आनंद नेमा, दीनदयाल चौकसे, राजेश सिंह, सुनील अहिरवाल,, नरेन्द्र सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र मुड़ा, गोलू घोषी ,कमलेश कोष्टा,आनंद नेमा आदि को दिया है।

Related posts

नशे की गिरफ्त में जिला ,शराब और सट्टा माफिया के हौसले बुलंद जिले में लगातार जारी है

Ravi Sahu

गांव चलो अभियान- दर्यापुर में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने ग्रामीणों से किया संवाद

Ravi Sahu

खरगोन में शांतिपूर्ण मतदान होंते ही जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

Ravi Sahu

श्रद्धालुओ ने जगह जगह किया स्वागत, ग्राम   मुहली जुझार में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

आपसी सहमति से राजस्व, वन, विद्युत व अन्य प्रकरणों के होंगे निराकरण-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Ravi Sahu

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से चिंतामणि जी महाराज को सांसद बनाने के लिए पूरी सक्रियता,

Ravi Sahu

Leave a Comment