Sudarshan Today
भैंसदेही

सीएमएचओ सर के शय एवं बदले की नियत से बीएमओ स्वाति बरखड़े मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है:- डाक्टर वर्मा

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

एक्स्ट्रा ड्यूटी का वेतन पाने श्रम विभाग में बीएमओ डॉ स्वाति की शिकायत

भैंसदेही :- भैंसदेही : – मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का तो भगवान ही मालिक है , जो पहले भी अखबारों की सुर्खियों में रहा है। सबकुछ जानकारी होने के बाद भी जिला मुख्यालय इस और ध्यान देना मुनासिफ नही समझता । ऐसा ही एक और मामला सामने आया जिसमे पूर्व बीएमओ डाक्टर व्योमा वर्मा ने वर्तमान बीएमओ डाक्टर स्वाति बरखड़े पर मानसिक रूप से नियम विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुवे , नियम विरुद्ध ड्यूटी करवाने के लिए जिम्मेदार डॉक्टर स्वाति को ठहराया गया , एवं जो एक्स्ट्रा घंटे के सैलरी की मांग की गई ,जिला श्रम विभाग में एक शिकायती पत्र लिखकर वेतन की मांग की गई है। डाक्टर वर्मा ने सुनाई अपनी बात: डॉक्टर वर्मा ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर बताया की बीएमओ डॉ स्वाति को नियमो का कोई ज्ञान नहीं है। नियम विरुद्ध मुझसे बदले की भावना से,उनका मकसद केवल मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है , मेरी हफ्ते की 64 घंटे एक सप्ताह में ड्यूटी करने का आदेश पारित कर अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर नियम विरोधी कार्य कर रही है, जिसके बाद भी मेरे द्वारा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से की जा रही है तो मुझे एक्स्ट्रा आवर्स की सैलरी तो नियम पूर्वक देनी ही होगी। बीएमओ द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर मैं पूर्ण रूप से मानसिक तनाव में हू एवं मेरे द्वारा श्रम विभाग में अपना ईक्ट्रा ड्यूटी का जो नियम से वेतन बनाता है उसके लिए शिकायत की गई। किसी भी डॉक्टर की ड्यूटी 8 hrs पर डे होती है, डॉ स्वाती ने 24 घंटे की ड्यूटी लगाई है, मैं जानना चाहती हूं कि किस नियम के तहत लगाई है, जब के मध्य प्रदेश में 48 हॉर्स इन ए वीक ड्यूटी का प्रावधान है, डॉ स्वाति ने 64 घंटे की ड्यूटी लगाई है उसको नियम की जानकारी नहीं है, इसी के कारण मैंने श्रम विभाग में एक्स्ट्रा सैलरी लेने के लिए पत्र जारी कर सुचित् किया है ! अब जो भी होगा नियम पूर्वक होगा! !! उक्त मामले पर बीएमओ भैंसदेही डाक्टर स्वाति बड़खड़े के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया गया है ।

Related posts

भारतीय किसान संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कृषि की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग

Ravi Sahu

आवाज संस्था एवं महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग के प्रयास से रुका बाल विवाह

Ravi Sahu

पूर्णा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

Ravi Sahu

लीडरशिप बदलने को लेकर दिये गये बयान को लेकर पूर्व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा ठाकुर ने त्वरित टिप्पणी

Ravi Sahu

बड़ी कार्रवाई झल्लार पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा

Ravi Sahu

11 माह से आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं हो रहा टीकाकरण, हितग्राही हो रहे परेशान, वार्ड वासियों ने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment