Sudarshan Today
Other

भारतीय किसान संघ किल्लौद द्वारा तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सोपा। 

सुदर्शन टुडे हरसूद

किल्लौद बरसात,निरंतर 15दिवस तक घना कोहरा,धुंधार छांये रहना इल्ली का प्रकोप आदि जिससे 50 प्रतिशत गेंहु चने की फसल खराब हो गई है, साथ ही तहसील मुख्यालय पर वन विभाग द्वारा पूर्व मे संचालित तात्कालिक बलडी ब्लाक का डिपो पुनः नवनियुक्त किल्लौद तहसील मे पुनः संचालित किया जाए,जिला कृषि विभाग द्वारा मौसम संबंधी जानकारी निरंतर किसानो को दी जा रही है परंतु 29फरवरी से बंद किया जा रहा है कृपया इसे बंद नही किया जाए क्योंकि प्रतिदिन मौसम संबंधी जानकारी मिलने से किसान अपनी फसलो को अपने पशुओ को सुरक्षित कर सकते है,गेंहु की फसल खराब होने के कारण किसानो को गर्मी की मूंग के लिये पानी दिया जाए,साथ ही अल्पवृष्टि एवं अतिवृष्टि से खरीफ फसल 2023 की राहत राशि की शेष किसानो सूची किल्लौद तहसील के भारतीय किसान संघ को प्रदान की जाए इसके पश्चात तुरंत शेष किसानो के खातो में राहत राशि डाली जाए,और नहर का कार्य लक्ष्मी इरिगेशन कंपन्नी द्वारा किया गया है इसमे अभी भी40प्रतिशत किसानो के खेतों मे पानी नही पंहुचा,अधिकतर किसानो की मेड तक पाईप ही नही दबाये कििल्लौद के किसानो को छोडकर अन्य जिले के किसानो को लाभ पहुंचाया गया एवं यहां के किसानो को टारगेट पूरा हो गया कहकर छोड दिया गया आदि समस्याओ के संबंध मे भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष श्यामलाल राठौड एवं तहसील मंत्री जयनारायण साद की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे,धनराज पटेल,गोविंद पटेल,ब्रजमोहन अग्रवाल,मदन पटेल,किसनलाल मीणा,धनसिंह मीणा,पंकज पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष,संतोष तोमर,प्रेमनारायन मीणा,अनिल राजपूत,भागवत बछानिया,उदयसिंह कलम,पप्पुभाई,सत्यनारा़यण यादव,पूनम यादव, मेवालाल,दादूराम चौहान,सेवकराम पटेल,जित्तु चौहान उपसरपंच,कोमल साद,कुंदन कैलाश राठौड़ अरुण राठौर जल्लाद डोंगरे और ब्लॉक के सभी लगभग लगभग 200 किसान उपस्थित थे, एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की तो प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related posts

दतिया कोतवाली पुलिस ने किया हनुमान गढ़ी ट्रस्ट के बाबा के अंधे कत्ल का खुलासा

Ravi Sahu

बगड़ू पुलिस ने अवैध शराब विक्री के खिलाफ चलाया छापामारी अभियान, दर्जनों डब्बा शराब नष्ट

Ravi Sahu

जबेरा में विकासखंड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेले  का हुआ आयोजन जवेरा विधायक हुए शामिल 

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत सेहरी में अतिरिक्त कक्ष की बहुप्रतीक्षित मांग को राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने किया पूर्ण

Ravi Sahu

पृथ्वी पर बड़ा पाप का भार, भगवान नारायण ने कहा राजा दशरथ के घर राम अवतार में लूंगा जन्म, राम लीला के मंच से कलाकारों ने किया मंचन

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment