Sudarshan Today
Other

आस्था के चलते भक्तों का उमड़ा सैलाब – भव्यता के साथ निकली चुनरीयात्रा

चुनरीयात्रा में सामिल हुऐ सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल

सुनील सेन जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे दतिया

 

सेवड़ा,, आज सनकुआ महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत *चुनरीयात्रा* अपनी भव्यता के साथ निकाली गई।

सेंवढा विधायक माननीय प्रदीप अग्रवाल जी के आयोजन में और श्री मनमोहन दीक्षित जी के संयोजन में विशाल चुनरी यात्रा नगर किया गायत्री मंदिर से सनकुआधाम तक निकाली गई।

नगर में जगह जगह लोगों ने पुष्ष वर्षा की जलपान की व्यवस्था रही ।

गायत्री परिवार की महिलाओं एवं महिला बालविकास विभाग की महिलाओं ने इस यात्रा को बहुत सहयोग दिया।

सनकुआधाम पर नगर के ज्योतिषाचार्य पं. पद्मनारायण दुबौलिया जी ने विधायक प्रदीप अग्रवाल जी से एवं एसडीएम मेडम प्रतिज्ञा शर्मा जी से गंगा मैया का पूजन कराया और चुनरी गंगामैया को समर्पित की तत्पश्चात सनक सनंदन सनातन सनतकुमार के बालरूपों की आरती पर पूजन किया ,कन्याओं का पूजन किया ,उपस्थित पंडितों को संकल्प स्वरूप विदाई दी।

इस पूरे आयोजन में समिति सदस्यों ने, नगर के नागरिकों नें पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आयोजन को सफल और रोचक बनाया।

आलोकसिंह परिहार, प्रवीण गोस्वामी, मेघसिंह गुर्जर,महेंद्रसिंह यादव,मंल अध्यक्ष , पूर्व मंडल अध्यक्ष, राममिलन गुप्ता, राघवेंद्र गुर्जर, कवि भूपेंद्र राणा, अमित वातू शिवहरे, भानुप्रकाश पाठक, रमाशंकर नगरिया, उमाशंकर पाठक,संजय शर्मा, डॉ. राजेंद्र पाराशर, प्रभात श्रीवास्तव, अमित खरे,कपूर सिंह यादव, विनोद गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, भारतपाल, रामबाबू जाटव, पुष्पेंद्र सक्सेना, राकेश बुधौलिया, आशाराम समाधिया, स्टीफन यादव सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम मेडम प्रतिज्ञा शर्मा, तहसील दार मेडम पूजा यादव, सीईओ जयदजव शर्मा,राजेंद्र गुर्जर(म.बा.वि.अधिकारी),सीएमओ महिपाल यादव, डॉ. शरद यादव, थानाप्रभारी शत्रुघन मिश्रा जी उपस्थित रहे।

Related posts

दंड भरकर दमोह कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे युवा,जवेरा

Ravi Sahu

मंत्री शाह के प्रथम आगमन पर दादाजी की नगरी में हुआ जोरदार स्वागत अभिनंदन 

Ravi Sahu

सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल ने निभाई सहभागिता

Ravi Sahu

नवांकुर संस्था श्री भूणाजी सामाजिक कल्याण समग्र स्वच्छता एवं शिक्षण प्रसार समिति नांदनी

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश:पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को गंभीरता और निष्ठा से निर्वाचन दायित्वों को पूरा करें

Ravi Sahu

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की धुलकोट में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में सभा व बुरहानपुर में रोड शो

Ravi Sahu

Leave a Comment