Sudarshan Today
niwadi

ओरछा के राधापुर बागन एवं लाडपुरा में होमस्टे न्यू ईयर के लिए हुए बुक पर्यटकों को लुभा रहे ग्रामीण होमस्टे

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी (ओरछा) नए वर्ष के स्वागत एवं जश्न मनाने के लिए ग्रामीण होम स्टे के संचालकों को द्वारा अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। एक पखवाड़े पूर्व ही पर्यटकों द्वारा ग्रामीण होम स्टेट को बुक कर लिया गया है मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम राधापुर लाडपुरा एवं बागन में 17 होम स्टे बनाए गए हैं जहां आज देश और विदेश से पर्यटक यहां रुककर बुंदेली संस्कृति के साथ-साथ बुंदेली व्यंजन व संगीत का लुफ्त उठा रहे हैं हरितिका आर्गेनाइजेशन की देखरेख में बनाए गए होमस्टे को बुक करने के लिए ऑनलाइन कर दिया गया है आर्गेनाइजेशन के टीम लीडर मनोज नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि समस्त होमस्टे को निधि प्लस, मेकमायट्रिप ,गोआईबिबो, ब एयरबीएनबी पर आँनलाईन बुक करने के लिए कर दिया गया है नायक ने कहा कि अब बहुत सी बुकिंग ऑनलाइन से आ रही है। होमस्टे में पर्यटक अपनी शादी की सालगिरह जन्मदिन पार्टी व प्री वेडिंग शूटिंग के लिए बुक करने लगे हैं शासन की परिकल्पना के अनुसार होमस्टे संचालकों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को भी लाभ हो रहा है होमस्टे में पर्यटक की मांग अनुसार बुंदेली संगीत ग्राम की संस्कृति को समझने के लिए ग्राम भ्रमण घूमने के लिए साइकिल महिला ई रिक्शा व बैलगाड़ी उपलब्ध रहती है पर्यटक अब ग्रुप में भी आना शुरू हो गए हैं होमस्टे को हरा भरा बनाने के लिए हरितका ऑर्गनाइजेशन द्वारा 5000 पौधे होमस्टे पर रोपित किए गए हैं साथ ही मुख्य मार्ग पर संस्था द्वारा रोशनी के लिए 20 सोलरलाइट सड़क किनारे लगाई गई है निश्चित तौर से ग्रामीण पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार की योजना धरातल पर दिख रही है। पर्यटकों को होटल की अपेक्षा होम स्टे में रुकना सस्ता व सुलभ हो रहा है। इसलिए पर्यटक ग्रामीण होम स्टे में रुकना अधिक पसंद कर रहे हैं।

Related posts

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दास पटेल की स्मृति में हुआ साहित्यकार सम्मेलन

Ravi Sahu

जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर ने पढ़ाया लोगों को नैतिकता का पाठ

Ravi Sahu

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

Ravi Sahu

पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट के होर्डिंग्स फाड़े जाने से लोगों में आक्रोश

Ravi Sahu

निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने संभाला पदभार

Ravi Sahu

सुजान सागर बांध पर विकास कार्य कर बना सकते हैं सुंदर पर्यटन स्थल- पार्षद बृजेश तिवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment