Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जन्मदिवस को, रक्तदान कर, जीवनदान दिवस के रूप मे मनायें –डाँ धाकड़

 सुदर्शन टुडे गुना

गुना शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डाँ लखनलाल धाकड़ का जन्मदिवस दिनाँक गुरूवार को जिला अस्पताल गुना मे सुबह 11बजे रक्तदान कर जन्म मनाया गया ।प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी डाँ लखनलाल धाकड़ द्वारा 50वें जन्मदिवस को रक्तदान कर जीवनदान दिवस के रूप मे मनाने के संकल्प के तहत ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय गुना मे सुबह 9बजे , परिजनों एवं मित्रों की उपस्थिति मे 26वी बार रक्तदान किया ।। डाँ लखन धाकड़ ने बताया कि गुना जिला चिकित्सालय पर प्रतिवर्ष लगभग7000 ब्लड यूनिट रक्त की आवश्यकता होती हैं जबकि हर वर्ष 3500-4000यूनिट मरीजों के परिजनों से बदले मे मिलता हैं तथा बाकी 2500-3000 यूनिट रक्त, विभिन्न समाजसेवी रक्तदाताओं से प्राप्त हो पाता हैं ,।।,मेरा सभी नौजवानों साथियों से निवेदन है कि वह साल मे, जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ पर एक – दो बार ब्लड डोनेट अवश्य करें,,,,,जिससे ब्लड बैंक मे सदैव गंभीर मरीजों को रक्त की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति बनी रहेंगी ।।उक्त अवसर पर डाँ रामवीर सिंह रघुवंशी , डाँ अनिल विजयवर्गीय, डॉ पी. बुनकर,,डाँ गौरव तिवारी ,डाँ राजेंद्र सिंह भाटी , डॉ पी. सी. वर्मा, डॉ रामवरण राजपूत,, डॉ मनोज गुप्ता,डाँ अशोक कुमार ,अखिलेश विजयवर्गीय एवं रिषभ जैन , शिवराज किरार,कल्पु प्रजापति,कपिल उपस्थित रहें। अस्पताल परिवार की ओर से सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामना

Related posts

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र का दौरा कार्यक्रम 27 मई को राजपुर आएंगे वही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू

Ravi Sahu

खेतों में जाकर कर रहे पेंशन हितग्राहीयों की ई-केवाईसी।

Ravi Sahu

प्राकृतिक चिकित्सा योग के प्रति जन जागरूकता हेतु रोग मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

संविधान दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा को आवश्यकता है स्थाई अनुविभागीय अधिकारी की

Ravi Sahu

पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Ravi Sahu

Leave a Comment