Sudarshan Today
Other

स्ट्रांग रूम का जायजा व मतगणना कक्षों की तैयारियों की अवलोकन

लोकेशन विदिशा

धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज विदिशा प्रवास के दौरान जिले की पांचो विधानसभाओं के स्ट्रांगरूम व मतगणना के संबंध में किए गए प्रबंधो का जायजा लिया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत तीन दिसंबर को विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन द्वारा आज विदिशा के शा. आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लेने के दौरान वहां संधारित किए गए अग्नि शामक यंत्रो, सीसी कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल के संबंध में जानकारी प्राप्त की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा, विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण साथ मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र, श्री अनुपम राजन को शासकीय आदर्श महाविद्यालय, जाफरखेड़ी के स्ट्रांग रूम व मतगणना तथा डाक मत पत्रों की गणना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में अधिक डाकमत पत्र प्राप्त हुए है का गणना कार्य पृथक कक्ष में किया जाए शेष अन्य दो-दो विधानसभाओं के डाकमत पत्रों की गणना कार्य एक ही कक्ष में किया जा सकता है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि स्ट्रांगरूमो की सुरक्षा के प्रबंधो की जानकारियां अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को दी गई है वहीं सीसी कैमरे से सम्पूर्ण परिसर की खासकर पांचो विधानसभाओं के स्ट्रांगरूमों की निगरानी का लाइव प्रसारण देखने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैै। मुख्य प्रवेश द्वार के समीप एलईडी पर 24 घंटे उपरोक्त प्रसारण का अभ्यर्थियों व उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति सुगमता से देखा जा रहा है। मीडियाकर्मियों के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारियो से कलेक्टर ने अवगत कराया।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सुरक्षा दल के अधिकारी से संवाद भी किया। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय परिसर के बाहर पहुंचकर अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त एजेंटों से संवाद कर सीसीटीव्ही कैमरे से की जा रही लाइव प्रसारण की क्रास मानिटरिंग की है।

Related posts

भाजपा प्रत्याशी श्री मारू के विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ 

Ravi Sahu

कांग्रेस ने किया जल सत्याग्रह,किसानों के समर्थन में किया आंदोलन

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने बरमान मेला की तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

आईक्यूएसी ( IQAC ) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के अन्तर्गत ‘ पुस्तक समीक्षा ‘ का कार्यक्रम संपन्न 

Ravi Sahu

उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह में कलेक्टर तरुण भटनागर ने ध्वज फहराया

Ravi Sahu

शिक्षिका यादव को दी विदाई सभी शिक्षक हुए शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment