Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हाथों में मशाले तिरंगा व भगवा लेकर निकले युवा जय जय भगतसिंह इंकलाब के नारे से गूंजा शहर

सुदर्शन टुडे तहसील संवाददाता  धार से रविन्द्र सोलंकी की रिपोर्ट

धार। देश की आजादी के लिये अपने प्राणो की आहुति देने वाले अमर शहर भगतसिंह , सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के अ‌वसर पर धार में बुधवार को शहीद क्रांति मशाल यात्रा निकाली गई जिसमे बडी संख्या मे पूरे जिले से युवा शामिल हुए। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव यादव पिछले 20 वर्षो से इस शहीद क्रांति मशाल यात्रा का आयोजन कर रहे है ।
हाथों में मशाल लेकर हजारों युवाओं का समूह उनके मुख से भारत माता की जय के गूंजते नारों ने पूरे शहर को राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। परंपरागत मार्ग से हटकर यात्रा ने नगर में भ्रमण किया। इस दौरान सभी प्रमुख मार्गों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। करीब 2 से 3 किलोमीटर मशाल यात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। मोतीबाग चौक पर समापन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सबसे कम उम्र में शहीद भगतसिंह ने अपने साथियों के साथ देश के लिए बलिदान दिया। हजारों बलिदानियों की बदौलत हमें आजादी मिली है। हम सबको संकल्प लेना है कि अपने प्राणों की आहुति देकर भी हम इस देश की और आजादी की रक्षा करेंगे।
बुधवार को 3 घंटे तक धार के प्रमुख मार्गों पर युवाओं की मौजूदगी दिखाई दी। मशाल यात्रा के स्वागत के लिए अनेकों स्थानों पर स्वागत मंच से पुष्पवर्षा की गई। 23 मार्च की सुबह से ही शहर में देशभक्ति के गीत सुनाई दे रहे थे। मशाल यात्रा के प्रचार हेतु संचालित वाहन से मेरा रंग दे बसंती चोला के गीत ने राष्ट्र पर्व का माहौल बना दिया। सायं साढ़े 7 बजे के दरम्यिान यात्रा मोतीबाग चौक से भारत माता की जय के घोष के साथ प्रारंभ हुई। शहर के अलग-अलग इलाकों से युवा हुजूम के रूप में ढोल-ढमाकों के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा के मद्देनजर शहर में अनेकों स्थानों पर केसरिया पताकाएं लगाई गई थी। मशाल यात्रा में शहीद
भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का प्रतीक बनकर युवाओं ने उनके हंसते-हंसते बलिदान देने का दृश्य जीवंत किया।
प्रज्जवलित मशालों ने क्रांति का दौर याद दिलाया
बुधवार को मोतीबाग चौक में युवाओं का हुजूम एकत्रित हो गया था। ज्योति मंदिर में यात्रा आयोजक व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने अखंड ज्योति के दर्शन किए। इसके पश्चात शहीद क्रांति मशाल यात्रा मोतीबाग चौक में प्रज्जवलित की गई। हजारों मशालों के प्रज्जवलित होने के बाद युवाओं का हुजूम जब सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकला तो आजादी की लड़ाई में युवा क्रांति का दौर जीवंत हो उठा। देश भक्ति के गीत, राष्ट्र प्रेम के नारे, युवाओं के हाथों में मशाल, केसरिया ध्वज, तिरंगे ने धार में राष्ट्र प्रेम का माहौल बना दिया। नन्हें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक यात्रा में शामिल थे।
इन क्षेत्रों से गुजरी यात्रा
यात्रा मोतीबाग चौक से राजबाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी, पट्ठा चौपाटी, पौ चौपाटी होते हुए मोतीबाग चौक पर समाप्त हुई।
वही इस अवसर पर विश्वास पांडे, सन्नी रिंग, जय सूर्या, प्रकाश धाकड़, अंकित भावसार, मनोज ठाकुर आदि नेता मौजूद थे

Related posts

अध्यक्ष नीति शिवेंद्र यादव उपाध्यक्ष गोविंदा सोनी और सभी पार्षद गण मौजूद रहे

Ravi Sahu

भव्यता के साथ मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई ,नन्ही बालिका ने शिवाजी महाराज का जीवन परिचय देते हुए नगर वासिओ को मन मोहा

asmitakushwaha

बाल दिवस पर बाल मेले का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

चपरासी बने बाबू काम कराने की जुगलबंदी के एवज में सालों से जमे सरकारी दफ्तरों में,हाल ए कलेक्ट्रेट परिसर

Ravi Sahu

भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

गरीब मजदूर को जमीन का पट्टा मिले ना मिले,किसी गरीब का घर कोई नहीं तोड़ सकता चाहे मुझे सरकार से भी लड़ना ये मेरा वादा है – रामबाई 

Ravi Sahu

Leave a Comment