Sudarshan Today
sironj

1 लाख रूपये कीमती 10 ग्राम 300 मिलीग्राम स्मैक जप्त कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

रिमशा खान

सिरोंज। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नारकोटिक्स जुआ,सट्टा,शराब,मादक पदार्थ की अवांछनीय अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमेश तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरोंज द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर में स्मैंक की बिक्री होने की जानकारी व शिकायतें मिलने पर मुखबिरों व स्टाफ को सक्रिय कर नगर में अवैध स्मैंक बेचने वालों की जानकारी एकत्रित की गई। वही मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर सोमवार को पुलिस थाना सिरोंज के स्टाफ द्वारा निसईया जी की घाटी आरोन रोड़ पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा सूचित किए गए व्यक्तियों का इंतजार करते हुए एक मोटर साईकिल सवार के आने पर वहां पहले से मौजूद नगर के नामी पाउडर बेचने वाला भगवान दास उस मोटर साईकिल सवार से मिला तब उस मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ने अपनी जेब से एक पैकेट निकाल कर पास आए भगवान दास को दिया उसी समय सउनि विनोद रघुवंशी द्वारा हमराह स्टाफ दोनों को अभिरक्षा में लिया और जाकर कार्यवाही की गई। मोटर साईकिल सवार व्यक्ति बलवीर बंजारा उर्फ बब्लू निवासी ग्राम पिपरिया थाना आरोन जिला गुना का निकला। जो भगवानदास बाल्मिकी निवासी दिल्ली दरवाजा सिरोंज को अवैध स्मैंक की सप्लाई करने सिरोंज आया था तलाशी में दोनों के कब्जे से संयुक्त रूप से 10 ग्राम 300 मिलीग्राम अवैध स्मैंक कीमती करीबन 1 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस ने दोनो आरोपियो के विरुद्ध अप.क्र. 419/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना लिया। उक्त कार्यवाही में निरी. संदीप कुमार पवार,सउनि विनोद रघुवंशी, प्रआर अमित मिश्रा,संतोष रघुवंशी,सुनील मलहोत्रा की अहम भूमिका रही।

 

Related posts

के.डी.बी.एम इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

Ravi Sahu

भारतीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष बनें – डॉ वसीम

Ravi Sahu

ईद मिलादुन्नबी के जलसे का आयोजन

Ravi Sahu

फारुख असलम गौरी बने सपा युवजन सभा मध्यप्रदेश के महासचिव

Ravi Sahu

मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर किया रवाना

Ravi Sahu

विकास के अधूरे निर्माण कार्यो में तेजी लाए अधिकारी – उमाकांत शर्मा

Ravi Sahu

Leave a Comment