Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

अस्मद् वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अध्यक्ष कमल भाई भालसे ने बताया कैंसर से लड डर नहीं

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

लालू जामलकर की रिपोर्ट खरगोन 

खरगोन जिले के सताजनमेअस्मत वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्राम सता जाना में कैंसर वह बजाओ पर मीटिंग हुई जिसमें अध्यक्ष कमल भालसे द्वारा कहां गया कैंसर से बड़ी गंभीर बीमारी शुगर और थायराइड जैसी बीमारी है कैंसर से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है कैंसर हर व्यक्ति के अंदर होता है किसी का बढ़ता है और किसी का लेवल रहता है कैंसर से डरने की कोई बात नहीं सबसे पहले कैंसर से बचने के लिए हमारे पेट में जितना भी कचरा हो उसे साफ करना होगा मध्यप्रदेश में तेजी से कैंसर बढ़ रहा है इससे हमें बचाव के लिए यूरिया से बचाव यूरिया नहीं खाए और नहीं पिए और रोज सुबह नई सांस भरे और छोड़े रोज हम एक आधा घंटा सुबह ध्यान करें हमारे बॉडी को प्राणों को राहत मिलती हैं इसी पश्चात रमेश अंजना जी द्वारा कहा गया है किसी भी व्यक्ति को कैंसर होता है तो गवर्नमेंट इसके लिए राहत राशि प्रदान करती है राहत राशि सीएम निधि पीएम निधि डॉ आंबेडकर फाउंडेशन दिल्ली इन से राहत राशि प्रदान कर सकते और इसी पश्चात राजेंद्र मन सारे सर के द्वारा जितनी भी सब्जियां हो इन्हें साफ-सुथरे पानी से धोकर उबालकर ही बनाया जाए इससे हमें कैंसर से लड़ने में बहुत राहत मिलती है जयवर्धन भंते जी का मानना है कि कैंसर पीड़ित के साथ परिवार और समाज के लोग अच्छा व्यवहार रखने से उन्हें अपने आप लड़ने में सफलता मिलती है वह बहुत जल्दी अच्छा होने मैं सफल हो जाता है इसी पश्चात वहां मौजूद ग्रामवासी लखन सारे अशोक कनाडे बबलू पंकज भाई कालू जी कनाडे हीरालाल जी भा लसे और सभी ग्रामवासी

Related posts

भाजपा दल का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ आयोजित।

Ravi Sahu

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से ग्रामीण डाक सेवक

Ravi Sahu

सेमली लोढ़ा में भगवान राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, प्राण प्रतिष्ठा

Ravi Sahu

सरस्वती शिशु मंदिर में लोक रंग एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

आष्टा पार्वती प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष प्रवेश शर्मा को बनाया गया ।

Ravi Sahu

शिशु एवं बाल मृत्यु रोकने के लिये रणनीति बनायें- डॉ.पवन जैन 

Ravi Sahu

Leave a Comment