Sudarshan Today
बैतूल

शव विश्राम चौपाल व बिना फ्लोर तैयार कर दिया मोक्ष धाम*

*शव विश्राम चौपाल व बिना फ्लोर तैयार कर दिया मोक्ष धाम*

*ग्राम पंचायत खामला के ग्राम घोघाल व बीथिया का मामला*

भैंसदेही :- भैसदेही जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खामला के घोघाल एवम बोथिया गांव मैं इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचारी बेरोक-टोक निर्माण कार्यों के नाम पर राशि निकाल लेते हैं और कार्य जस का तस बना रहता है कई ऐसे निर्माण कार्य चल रहे हैं जिनकी राशि पंचायत द्वारा निकाली गई किंतु पंचायत के अधीन चलने वाले कार्य जस के तस बने हुए मसलन लाखों रुपए की लागत बनने वाला मोक्षधाम की राशि आहरित होने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ , मिली जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण लगभग तीन वर्ष पुराना है जिसमे केवल मोक्ष धाम के नाम पर तीन सेट डाल रखा है । चौपाल दूर दूर तक कही नजर नही आता है। इस प्रकार के निर्माण कार्यो को सय देना जानबूझकर कर शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न न होने देने की ओर इशारा करते है। जिसकी जांच होने पर भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।
*ग्रामीणों के आरोप*
ग्राम घोघाल व बोथिया में लगभग लाखों रुपए की लागत से गुणवत्ता युक्त मोक्षधाम बनाया जाना था लेकीन पंचायत एजेंसी द्वारा मोक्षधाम का निर्माण ऐसे जगह करवाया गया जहां आने जाने के लिए कोई रास्ता ही नही हैं, तो कही पूरा जंगल मे कराया गया है।ग्रामीणों का कहना हैं कि मोक्षधाम निर्माण कार्य में पंचायत द्वारा अनियमिताय बरती गई हैं, मोक्षधाम निर्माण कार्य सिर्फ कागजों पर दर्शाने के लिए लोहे से निर्मित टीन शेड खड़ा कर दिया हैं, और शव रखने के लिए चबूतरा नही बनाया, ऐसे में ग्रामीणों का कहना हैं की शव को क्या नीचे जलाया जाए ऐसे परिस्तिथि मे पंचायत की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं|
*इनका कहना है*
मोक्षधाम निर्माण कार्य के आधार पर ही भुगतान किया गया है।

दीपक नागले
खण्ड इंजीनियर खामला पंचायत

Related posts

बैतूल: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, पेयजल समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

जिला स्तरीय फायनल वालीवाल प्रतियोगिता में पहुंच सांसद पुत्र योगेश उइके

manishtathore

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बेबी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

रेलवे स्टेशन पर बीमार अवस्था में रह रही विक्षिप्त बुजुर्ग महिला का करवाया इलाज

asmitakushwaha

कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक विनोद डागा को दी श्रद्धांजलि द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित।

Ravi Sahu

Leave a Comment