Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बाल श्रम के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

दमोह

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर बाल श्रम के प्रति जागरुकता इव उन्मूलन हेतु श्रम विभाग इव जन साहस संस्था के समन्वय से विशेष अभियान चलाया गया 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिला श्रम पदाधिकारी जी डी गुप्ता इव बाल श्रम नोडल अधिकारी निरीक्षक राहुल कुर्मी के नेतृत्व में विषेश जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के तहत जिले के बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,पेट्रोल पंप इव अन्य प्रतिष्ठानों पर जा कर बाल श्रम सम्बंधित पॉम्पलेट वितरित किए इव लोगो को समझाइश दी गई । बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनिमय) अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2017 के अंतर्गत बताया गया की 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों का सभी तरह के कार्यों में नियोजन निषेध है। 14 से 18 वर्ष के किशोरों को खतरनाक नियोजनों में नियोजित करना पूर्णता निषेध है। 14 से 18 वर्ष के किशोरों को शाम 7:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक नियोजित करना प्रतिबंधित है। नियोजित किशोरों की सूचना क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त को देना अनिवार्य है।किसी भी नियोजन में बाल श्रमिक नियोजित पाए जाने पर पेंसिल पोर्टल(www.pencil.gov.in)शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध है। बाल श्रम या जरूरतमंद बच्चों संबंधी शिकायत आप चाइल्ड लाइन 1098 पर या 112 पर भी कर सकते हैं।खतरनाक कार्यों में बाल श्रमिकों का नियोजन एवं बंधुआ श्रमिकों की जानकारी मिलने पर निशुल्क एवं 24×7 चलने वाली जन साहस मजदूर हेल्पलाइन 180012011211 पर भी कॉल कर सकते हैं।साथ ही बताया कि किसी भी नियोजन में बाल /कुमार श्रमिक नियोजित पाए जाने पर 20000/- रुपए से लेकर 50,000/- रुपए तक जुर्माना या 6 माह से 2 वर्ष तक कारावास अथवा दोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है। अभियान में जिला बंधुआ श्रम नोडल अधिकारी वैभव मार्टिन,चाइल्ड लाइन से धर्मदास पॉल,जन साहस जिला समन्वयक कमल बैरागीस,मुकेश कुमार,सुरेंद्रसिंह,अंजूमा,मानवेन्द्र सिंह,शिवानी आठिया,द्रोप्ति गोंड,जगदीश इव श्रम विभाग इव जन साहस टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

Related posts

▪︎स्वास्थ्य सेवाओ की संयुक्त संचालक डॉ. चौधरी ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों का किया भ्रमण ▪︎मरीजों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

Ravi Sahu

आचार संहिता उल्लंघन करने अज्ञात पर अपराध पंजीबद्ध

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति राजपुर मंडल की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

जिला स्तरीय खेल कुद प्रतीयोगीता का उद्घाटन हुआ 

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा के ग्राम जमुना खेड़ा में मनाया गया अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई का बलिदान दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment