Sudarshan Today
DAMOH

नोहटा पुलिस ने वाहन चोर को 24  घंटे के अदंर किया गिरफ्तार 

 

 

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

 

. पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के आदेशानुसार एवं एसडीओपी के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ एवं चैकिंग हेतु आदेशित किया गया था, जो थाना नोहटा पुलिस ने दिनांक 30 मई 2023 को प्रार्थी केशव नेमा पिता स्व. बालचंद नेमा उम्र 51साल निवासी ग्राम नोहटा ने रिपोर्ट लेख कराई कि मैं ग्राम नोहटा मे रहता हॅू.हलवायी का काम करता हॅू. मेरा मित्र वीरेन्द्रर सींग आदिवासी निवासी सगोड़ी कला का पोस्टा आफिस मौसीपुरा मे नौकरी करता है. जो आये दिना वह अपनी मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्सस क्रमांक एमपी 20 एनवी 1997 मेरे घर रखकर अपने घर सगोडी कला चला जाया करता था, वह मोटर साईकिल जरूरत पड़ने पर मैं चलाता रहता था. दिनांक 27 मई 23 को नोहटा खेमचंद राय के यहां गया था. रात करीब 11 बजे मैने राम सींग लबरदार के घर के बाजू में रोड के नीचे मोटर साईकिल रख दी थी व मैं मिठायी बनाने के काम मे लग गया था. दिनांक 28 मई 2023 के रात करीब 01 बजे मैं घर आने लगा तो देखा कि मोटर साईकिल वही नही‍ं मिली, तो मैंने आसपास व गांव मे पता किया. जो नहीं मिली मोटर साईकिल हीरो एफएफ डीलक्सल एमपी 20 एनवी 1997 को कोई अज्ञात चोर चुरा के ले गया है. मोटर साईकिल की कीमत 50,000 रूपये है. प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 292/23 धारा 379 भा.दं.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के दिनांक 30 मई 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्तड होने पर संदेही राजेश साहू पिता पूरनलाल साहू उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं. 01 तरी मोहल्लाच थाना नोहटा से हिकमत अमली से पूछताछ किया, जो आरोपी द्वारा एक हीरो एफएफ डीलक्सल क्रं. MP20NV1997 चोरी करना व छिपाना बताया जो आरोपी के कब्जेो उक्ती मोटर साईकिल जब्त कर कब्जाह पुलिस लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय पेश किया गया एवं न्याय. के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया गया. आरोपी का पूर्व मे थाना तेजगढ़ मे मोटर साईकिल, मोटर चोरी का आपराधिक रिकार्ड है. पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को पुरूस्कृलत किया जाता है. टीम में उप निरी विकास सिंह चौहान, का.वा.प्र.आर. 422 अजित दुबे, प्र.आर. 777 प्रदीप तिवारी,प्र.आर. 404 सूरत सिंह, आरक्षक 803 सत्येान्द्रउ दुबे, आर. 62 कुलदीप सोनी, आरक्षक 126 शुभम चौबे,आर.570 रविन्द्र प्रजापति, म.आर. 857 पूनम रैकवार की महत्व.पूर्ण भूमिका रही.

Related posts

दमोह लोकसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील जैन हो सकते हैं निर्दलीय प्रत्याशी

Ravi Sahu

चुनावी चौपाल 2024 का शुभारंभ

Ravi Sahu

भागवत एक ऐसा कल्पवृक्ष है। जो मागेगे अवश्य मिलेगा

Ravi Sahu

मात्र सात दिन की आयु मे भगवान श्रीकृष्ण ने किया था पूतना का बध – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

दमोह कलेक्टर ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण 

Ravi Sahu

ग्राम रक्षा समिति सदस्य की बहन की थाना परिसर से कराई जा रही शादी,मां न होने पर और गरीबी स्थिति को देखते हुए भव्यता से कराई जा रही शादी

Ravi Sahu

Leave a Comment