Sudarshan Today
sironj

श्रीमद भागवत कथा में पहुचकर कथा व्यास का किया सम्मान

रिमशा खान

सुदामा चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रोता

सिरोंज।नगर के छत्री नाका चौराहा हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद भागवत कथा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट कपिल त्यागी ने कथा में पहुचकर कथा व्यास पं अनिल शास्त्री का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। वही कथाव्यास पं अनिल शास्त्री द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए। वही उन्होने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया।

Related posts

भारतीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष बनें – डॉ वसीम

Ravi Sahu

1151 दीप प्रचलित कर रामलला सरकार के दरबार में धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली 

Ravi Sahu

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को कराया गया दूध डेरी का भ्रमण

Ravi Sahu

भगवान विष्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

फारुख असलम गौरी बने सपा युवजन सभा मध्यप्रदेश के महासचिव

Ravi Sahu

नागेष्वर बाल मण्डल द्वारा झांकी में सजाया गया फूल बंगला

Ravi Sahu

Leave a Comment