Sudarshan Today
BHORAJPUR

भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का आयोजन

सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट

फतेहपुर थाना जाफरगंज क्षेत्र के भौराजपुर जय मां नादले शक्तिपीठ धाम स्थापित है यहां पर 12 फरवरी दिन रविवार को कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा जय मां नादले शक्तिपीठ धाम से दामोदरपुर होते हुए अंकलेश्वर मन्दिर होते हुए मदीहाखेड़ा से होते हुए मां नादले शक्तिपीठ धाम में स्थापित की गांव के मंदिरों से भ्रमण किया यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें भारी संख्या में समस्त ग्रामीण व क्षेत्रवासियों ने जयघोष करते रहे और मुख्य अतिथि राम अवतार पूर्व प्रधान ने बताया कि 13फरवरी दिन सोमवार से 19 फरवरी तक प्रतिदिन यज्ञ सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी और भागवत कथा दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी और रात्रि 8:00 बजे से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है और राम अवतार पूर्व प्रधान ने बताया की कथा व्यास पंडित नवल जी महाराज सरस कथा वाचक चित्रकूट धाम से पधार रहे हैं तो क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भागवत का आनंद लें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान राम अवतार साध्वी कमला देवी अरगलेस्वर धाम पंडित गिरीश तिवारी श्याम मुरारी मिश्रा राजेंद्र सोनी राम प्रकाश सोनी रंजीत दिवाकर मुनेश्वर अमित मिश्रा अनुज तिवारी अभिषेक शास्त्री धर्मेंद्र कुमार आदि स्थित रहे

Related posts

बुरहानपुर जिले के अंर्तगत आने ग्राम निंबोला में वाले कई गावों में बेचा जा रहा है अवेध डीजल पेट्रोल

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिले की मशहूर जामा मस्जिद में इफ्तार करने पहुंचे बुरहानपुर जिले के ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरा भैया एवं हर्षित सिंह ठाकुर ||

Ravi Sahu

6 माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन से मुक्त रखे -ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित

Ravi Sahu

Leave a Comment